DUTA Election Results 2019: शिक्षक संघ चुनाव के नतीजे घोषित, डीटीएफ के राजीब रे बने अध्यक्ष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 09:07 AM2019-08-30T09:07:47+5:302019-08-30T09:07:47+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए डीटीएफ के उम्मीदवार राजीब रे ने बाजी मारी है।

DUTA Election Results 2019: Teachers union election results declared, Rajeeb Ray of DTF becomes president | DUTA Election Results 2019: शिक्षक संघ चुनाव के नतीजे घोषित, डीटीएफ के राजीब रे बने अध्यक्ष

जीत के बाद खुशी मानते हुए राजीव रे व उनके समर्थक

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए डीटीएफ के उम्मीदवार राजीब रे ने बाजी मारी है। इसका अलावा कार्यकारिणी में भाजपा समर्थित एनडीटीएफ के भी चार उम्मीदवार विजयी रहे। गौरतलब है कि शिक्षक संघ के चुनाव में रिकॉर्ड 82.36 फीसदी मतदान हुआ था।

अध्यक्ष पद के अंतिम नतीजेः-

कुल वोट - 7748
अमान्य- 518
एके भागी- 3481
राजीब रे- 3750

इस प्रकार डीटीएफ के राजीब रे कुल 269 वोटों से विजयी हुए। डीटीएफ की जीत के पीछे चुनाव से ठीक एक दिन पहले एएडी का समर्थन बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम ने भी वाम संगठन को अपना समर्थन दे दिया था।

Web Title: DUTA Election Results 2019: Teachers union election results declared, Rajeeb Ray of DTF becomes president

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे