Dusu Election 2019: डीयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल की सभी चारों सीटों पर ABVP आगे, जल्द घोषित होंगे नतीजे

By भाषा | Published: September 13, 2019 02:02 PM2019-09-13T14:02:11+5:302019-09-13T14:02:53+5:30

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, 45 ईवीएम की मतगणना के बाद एबीवीपी सभी चारों सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) दूसरे स्थान पर रहा।

Dusu Election 2019: ABP ahead in all four seats of the central panel of DU Students Union, will be announced soon | Dusu Election 2019: डीयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल की सभी चारों सीटों पर ABVP आगे, जल्द घोषित होंगे नतीजे

Dusu Election 2019: डीयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल की सभी चारों सीटों पर ABVP आगे, जल्द घोषित होंगे नतीजे

Highlightsडूसू में बृहस्पतिवार को 39.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पिछले साल से चार प्रतिशत कम है। कुछ ही देर में नतीजों की घोषणा होगी।

आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शुक्रवार को डूसू के केंद्रीय पैनल की सभी चार सीटों पर आगे चल रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होनी थी लेकिन उम्मीदवारों के देर से आने के कारण यह करीब दो घंटे की देर से शुरू हुई।

जिन स्क्रीन्स पर लाइव मतगणना दिखाई जा रही थी उसमें तकनीकी खामी आ गयी जिसके बाद उम्मीदवारों ने उसे ठीक करने की मांग की। एक स्क्रीन के शुरू होने के बाद मतगणना करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई। शुरुआत में केवल एक ईवीएम के मतों की गिनती की गई लेकिन बाद में सभी स्क्रीन काम करने लगे और फिर चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर मतगणना शुरू हुई।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, 45 ईवीएम की मतगणना के बाद एबीवीपी सभी चारों सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) दूसरे स्थान पर रहा। डूसू में बृहस्पतिवार को 39.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पिछले साल से चार प्रतिशत कम है। नतीजों की घोषणा आज होगी।

ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच डूसू के चार पदों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में चार महिलाओं समेत 16 उम्मीदवार मुकाबले में थे और 52 मतदान केंद्र बनाए गए। चुनाव में 1.3 लाख से अधिक छात्र मतदान के पात्र थे। छात्र संघ चुनावों के लिए 144 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया और कॉलेज यूनियन चुनावों के लिए 137 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। 

Web Title: Dusu Election 2019: ABP ahead in all four seats of the central panel of DU Students Union, will be announced soon

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे