DU Admissions: अब तक 23780 सीटों पर हुए एडमिशन, जानें कब जारी होगी दूसरी कटऑफ लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 08:22 AM2019-07-03T08:22:30+5:302019-07-03T08:22:30+5:30

अंबेडकर, एआरएसडी, अरबिंदो, पीजीडीएवी, डीडीयू सहित कई कॉलेजों में अभी 40 परसेंट तक ही एडमिशन हुए हैं। जनरल कैटेगरी की बात करें तो दूसरी ही कटऑफ में कई कॉलेज की सीट भर गई लेकिन...

DU cut off 2019 released Second cut off 2019 date first cutoff 23780 students take admission | DU Admissions: अब तक 23780 सीटों पर हुए एडमिशन, जानें कब जारी होगी दूसरी कटऑफ लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अंडरग्रैजुएशन पाठ्यक्रम के लिए अब तक 23780 एडमिशन हो चुके हैं। डीयू के सभी कॉलेजों में कुल 61500 सीटें हैं। आज दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी होगी और 4 जुलाई को यह लिस्ट कॉलेजों में लगा दी जाएगी। इसके लिए 4 जुलाी से शुरू होकर 6 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी।

फेमस कॉलेजों में टॉप माने जाने वाले कोर्सों की सीटें भर चुकी हैं। दूसरी लिस्ट में हिंदू, मिरांडा, एसएलआर जैसे कॉलेजों में जनरल के लिए कटऑफ नहीं खुलेंगे। इनके अलावा कई कॉलेजों में .25 परसेंट से 1 परसेंट की गिरावट के साथ बीकॉम, इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इको, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री सहित कई कोर्स जनरल कैटेगरी के लिए भी ओपन होंगे।

अंबेडकर, एआरएसडी, अरबिंदो, पीजीडीएवी, डीडीयू सहित कई कॉलेजों में अभी 40 परसेंट तक ही एडमिशन हुए हैं। जनरल कैटेगरी की बात करें तो दूसरी ही कटऑफ में कई कॉलेज की सीट भर गई लेकिन रामजस, हंसराज, एसजीटीबी खालसा, साउथ के वेंकी, अरबिंदो और इवनिंग कॉलेजों में अब भी कई सीटें बाकी हैं।

हिंदू कॉलेज की बात करें तो 820 सीटों पर 900 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं। लेडी श्रीराम की पहली ही लिस्ट में 800 सीटों पर 877 एडमिशन हो चुके हैं लेकिन इंग्लिश, मैथ्स और बीए प्रोग्राम के कुछ कॉम्बिनेशन में कुछ सीटें खाली हैं। मिरांडा हाउस में दूसरी कटऑफ में जनरल कैटेगरी के लिए सीटें नहीं बची हैं क्योंकि 1165 सीटों के लिए 1155 एडमिशन हुए हैं। हालांकि दूसरी लिस्ट में इकोनॉमिक्स, सोसियोलॉजी, फिलॉसफी सहित साइंस के ऑनर्स कोर्स और लैंग्वेज के साथ बीए में जनरल के लिए एडमिशन होंगे। एसआरसीसी में जनरल के लिए इको ऑनर्स के लिए एडमिशन बंद हो गया है लेकिन बीकॉम ऑनर्स में 250 सीटें बची हैं। 

कॉलेज पहुंचने के बाद किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आप अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज अवश्य साथ रखें जिनकी जरूरत पड़ने पर आप उन्हें प्रस्तुत कर सकें।

जरूरी दस्तावेज
-एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट
-तीन पासपोर्ट साइज फोटो
-एड्रेस प्रूफ
-जन्म प्रमाण पत्र
-10वीं का अंकपत्र
-12वीं का अंकपत्र
-रिजर्वेशन सर्टीफिकेट

पोस्ट ग्रेजुएट-
पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए कट-ऑफ 17 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके लिए फीस जमा करने और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। वहीं इसकी दूसरी कटऑफ 22 जुलाई को जारी की जाएगी और तीसरी लिस्ट 27 जुलाई को जारी होगी। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो अगस्त में चौथी लिस्ट भी जारी की जाएगी।

ऐसे में डीयू में यह अब तक का सबसे देरी से होने वाला एडमिशन होगा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी एप्लीकेशन फॉर्म निकालने में देरी की गई जबकि पिछले यह फॉर्म 15 मई को ही जारी कर दिया गया था। 

Web Title: DU cut off 2019 released Second cut off 2019 date first cutoff 23780 students take admission

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे