DU admission 2019: पहली कट ऑफ के बाद डीयू में 19,000 छात्रों ने लिया एडमिशन 

By भाषा | Published: July 2, 2019 08:21 AM2019-07-02T08:21:35+5:302019-07-02T08:21:35+5:30

DU admission Updates 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुरुआती दो दिनों में सबसे ज्यादा मिरांडा हाउस में दाखिला हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह पता चला है । पांच में जिन तीन कॉलेजों में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं, वे महिला कॉलेज हैं ।

DU admission 2019: Delhi university admission after first cut off list 19000 students | DU admission 2019: पहली कट ऑफ के बाद डीयू में 19,000 छात्रों ने लिया एडमिशन 

DU admission 2019: पहली कट ऑफ के बाद डीयू में 19,000 छात्रों ने लिया एडमिशन 

DU admission 2019: पहली कट ऑफ लिस्ट घोषित होने के बाद सोमवार (1 जुलाई) तक दिल्ली विश्वविद्यालय में 19,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है । विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 4,000 से ज्यादा छात्रों ने अभी शुल्क अदा नहीं किया है । 

पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला लेने वालों के लिए अंतिम दिन होने के कारण सोमवार को कॉलेजों में भारी भीड़ रही । विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा की थी ।

मिरांडा हाउस में सबसे अधिक  हुए दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुरुआती दो दिनों में सबसे ज्यादा मिरांडा हाउस में दाखिला हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह पता चला है । पांच में जिन तीन कॉलेजों में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं, वे महिला कॉलेज हैं ।

मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम और गार्गी में सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं । दिल्ली विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार की रात स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा की थी ।

रविवार रात पौने दस बजे तक कुल 13,981 दाखिला हुए हैं और अधिकारियों ने कहा है कि नामांकन का आखिरी दिन होने के चलते सोमवार को भारी भीड़ होगी। 

Web Title: DU admission 2019: Delhi university admission after first cut off list 19000 students

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे