DU Cut Off List 2018: डीयू जारी कर सकता है 6वीं कट ऑफ लिस्ट, एडमिशन के लिए सीटें खाली

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 15, 2018 08:12 PM2018-07-15T20:12:42+5:302018-07-15T20:12:42+5:30

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और हिंदू जैसे लोकप्रिय कॉलेजों ने अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए अपना प्रवेश बंद कर दिया है। 

DU 6th Cut Off List 2018: admission open in delhi university cut off list | DU Cut Off List 2018: डीयू जारी कर सकता है 6वीं कट ऑफ लिस्ट, एडमिशन के लिए सीटें खाली

DU Cut Off List 2018: डीयू जारी कर सकता है 6वीं कट ऑफ लिस्ट, एडमिशन के लिए सीटें खाली

नई दिल्ली, 15 जुलाई: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाल ही में पांचवी लिस्ट जारी की थी। जिसकी एजमिशन की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि सीटें भरने पर के बाद डीयू 6वीं लिस्ट जारी कर सता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी एडमिशन के लिए सीटें खाली जा रही हैं और डीयू (DU) अपनी छठी कट ऑफ लिस्ट (DU 6th Cut Off List) बुधवार को जारी करेगा। 

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्याल की पीजीडीएवी (इवनिंग कॉलेज) जैसे कई कॉलेजों ने अपनी वेबसाइट पर सभी कोर्सों के लिए कटऑफ जारी कर दिया है। बता दें कि दिल्ली की कई प्रमुख कॉलेजों ने दूसरे और तीसरे कटऑफ लिस्ट में एडमिशन के लिए सीटें फुल गई थी। दूसरी सूची में 56,000 सीटों में से 26,291 भरी गई थी। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और हिंदू जैसे लोकप्रिय कॉलेजों ने अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए अपना प्रवेश बंद कर दिया है। 

क्या है Jio इंस्टीट्यूट: बेहद संघर्ष के बाद मुकेश अंबानी को मिला इंस्टीट्यूट बनाने का मौका

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास यूजी पाठ्यक्रमों के लिए और सीटें नहीं हैं, जबकि हिंदू ने सामान्य श्रेणी के लिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और दर्शन के लिए प्रवेश बंद कर दिया है। वहीं, नॉर्थ कैम्पस के अन्य कॉलेजों का रूख करें तो दूसरी और तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद 95 फीसदी तक सीटें भर चुकी थी। मिरांडा हाउस कॉलेज में पहली कट ऑफ में ही 64 फीसदी सीटें भर चुकी थीं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: DU 6th Cut Off List 2018: admission open in delhi university cut off list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे