एमबीए पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नाम से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, एआईसीटीई ने जारी की नई सूची

By भाषा | Published: January 18, 2020 01:08 PM2020-01-18T13:08:36+5:302020-01-18T13:08:36+5:30

एआईसीर्टई ने तय किया है कि चार पाठ्यक्रमों.. आधुनिक कार्यालय प्रबंधन, आधुनिक कार्यालय प्रबंधन एवं सचिव कार्य, आधुनिक कार्यालयी कार्य और राष्ट्रीय प्रबंधन कार्यक्रम को वोकेशनल पाठ्यक्रम बनाया जाए।

Different names of MBA courses will no longer be troubled, AICTE releases new list | एमबीए पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नाम से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, एआईसीटीई ने जारी की नई सूची

एमबीए पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नाम से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, एआईसीटीई ने जारी की नई सूची

प्रबंधन पाठ्यक्रमों के अलग-अलग नामों से लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने उससे जुड़े देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए पीजी डिप्लोमा और एमबीए पाठ्यक्रमों की 73 नामों की सूची तैयार की है।

एआईसीर्टई ने तय किया है कि चार पाठ्यक्रमों.. आधुनिक कार्यालय प्रबंधन, आधुनिक कार्यालय प्रबंधन एवं सचिव कार्य, आधुनिक कार्यालयी कार्य और राष्ट्रीय प्रबंधन कार्यक्रम को वोकेशनल पाठ्यक्रम बनाया जाए।

परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पीजी डिप्लोमा देने वाले एआईसीटीई से जुड़े कॉलेजों और एमबीए की डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे सूची के अनुरुप ही नाम रखें और 2020 के शैक्षणिक सत्र से अवधि विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए इसका ध्यान रखें।’’

अभी तक प्रबंधन पाठ्यक्रमों का नाम है.. ‘टूरिज्म एंड लेजर’, ‘टूरिज्म एंड ट्रैवल’, ‘ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ लेकिन अब इन सभी के स्थान पर एक ही नाम होगा ‘टैवल एंड टूरिज्म’। इसी तरह से अन्य पाठ्यक्रमों के नाम भी सही किए गए हैं।

Web Title: Different names of MBA courses will no longer be troubled, AICTE releases new list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे