CTET 2018: रजिस्ट्रेशन के लिए आवदेकों को करना होगा इंतजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By धीरज पाल | Published: July 4, 2018 03:46 PM2018-07-04T15:46:50+5:302018-07-04T15:46:50+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सीबीएसई द्वारा अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि CTET 2018 के लिए छात्रों को अभी इंतजार करन पड़ सकता है।

CTET 2018 Application Form, Notification, Online Form Postponed check here date and time | CTET 2018: रजिस्ट्रेशन के लिए आवदेकों को करना होगा इंतजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

CTET 2018: रजिस्ट्रेशन के लिए आवदेकों को करना होगा इंतजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली, 4 जुलाई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सीबीएसई द्वारा अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि CTET 2018 के लिए छात्रों को अभी इंतजार करन पड़ सकता है। CTET के लिए पात्र आवेदन CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर तय तारीख की जांच कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों से CTET 2018 के रजिस्ट्रेशन की देरी हो रही है। जल्द ही तारीख ऐलान किया जाएगा। 

इससे पहले खबरें थी कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होगी और परीक्षा का आयोजन भी 16 सिंतबर को होना था। बात दें कि एनसीटीई ने सीटेट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय कर रखी है। सीबीएसई हर साल  CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर का आयोजित कराता है। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदकों को पेपर I देना पड़ता है और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

केरल सरकार ने किन्नरों को दिया तोहफा, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में मिलेगा आरक्षण

मालूम हो कि CTET की परीक्षा पास करने वाले आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के पात्र बनते हैं। बता दें कि जो उम्मीदवार सीटीईटी की परीक्षा पास करते हैं वो केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UGC को खत्म करने के केंद्र के फैसले से अकादमिक विद्वान असहमत, कहा- नेता इन मामलों में शामिल ना हो

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 600 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।  एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 300 रुपए और दोनों पेपर के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: CTET 2018 Application Form, Notification, Online Form Postponed check here date and time

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे