CTET 2018: 9 दिसंबर को होगा सीटीईटी का एग्जाम, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

By धीरज पाल | Published: November 23, 2018 01:35 PM2018-11-23T13:35:42+5:302018-11-23T13:35:42+5:30

Central Teachers Eligibility Test Admit Card Download: CTETआपको बता दें कि परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने योग्यता की शर्त में बदलाव किया है।

CTET 2018: admit card released on ctet.nic.in these direct link can download | CTET 2018: 9 दिसंबर को होगा सीटीईटी का एग्जाम, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

CTET 2018: 9 दिसंबर को होगा सीटीईटी का एग्जाम, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गुरुवार (22 नवबंर) केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) का एडमिट कार्ड जारी हुआ था। इसके बाद उम्मीदवार अपने एग्जाम की तैयारियों में लग चुके हैं। 9 दिसंबर 2018 को सीटीईटी का एग्जाम आयोजित होंगे। जो उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाएं हैं। वो सीटीईटी की ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ctet.nic.in सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट है। 

इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें अपने एडमिट कार्ड

सीटीईटी के उम्मीदवारों को बता दें कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिकक्त हो रही हो तो https://ctet.nic.in/CMS/DownloadCTETAdmitCard.htm KS डायरेक्ट लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इन स्टेप्स में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन स्टेप्स में डाउनलोड करें  CTET Admit Card 2018

स्टेप्स 1. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 
स्टेप्स 2. उम्मीदवार होमपेज पर  Download Admit Card CTET 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप्स 3. इसके बाद यहां पूछे गए डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। 
स्टेप्स 4. उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो करेगा। 
स्टेप्स 5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड और सेव कर लें।  

आपको बता दें कि परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने योग्यता की शर्त में बदलाव किया है। संशोधित योग्यता के अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

English summary :
Central Teachers Eligibility Test Admit Card Download २०१८: Central Board of Secondary Education (CBSE) issued Admit Card for Central Teacher Eligibility (CTET). Examinations of CTET will be held on December 9, 2018. Candidates who can not download their Admit Card yet. They can download their exam admit card on official website of CTET. ctet.nic.in is the official website of CTET.


Web Title: CTET 2018: admit card released on ctet.nic.in these direct link can download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे