कोरोना वायरस: नागपुर यूनिवर्सिटी की 187 परीक्षाएं रद्द, Nagpur में धारा 144 लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 10:13 AM2020-03-17T10:13:03+5:302020-03-17T14:55:12+5:30

coronavirus outbreak: कोरोना वायरस के चलते नागपुर यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. नई तारीखों की ऐलान 1 अप्रैल के बाद संभव है. नागपुर में सोमवार से चार लोगों के एक साथ इकट्टा होने पर रोक लगा दी गई है.

coronavirus outbreak Nagpur University canceled 187 examinations section 144 imposed in Nagpur | कोरोना वायरस: नागपुर यूनिवर्सिटी की 187 परीक्षाएं रद्द, Nagpur में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर में धारा-144 लागू कर दी गई है.कोविड 19 के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं, अब तक राज्य में 39 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेजो और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी में 187 विषयों की परीक्षाएं स्थगित की गई है। महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद नागपुर यूनिवर्सिटी ने सोमवार (16 मार्च) को यह फैसला लिया। इस फैसले से एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। अब इस विश्वविद्यालय में परीक्षाएं एक अप्रैल के बाद लेने पर विचार किया जा रहा है। परीक्षा की नई तिथि जल्द जारी होंगे।

नागपुर यूनिवर्सिटी के परीक्षा निदेशक डॉक्टर प्रफुल्ल साबले ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा परीक्षा स्थगित करने की सूचना के बाद ये निर्णय लिया गया। एक अप्रैल से यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसी चरण में परीक्षा ली जा सकती है। विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 39 केस

सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 36 भारतीय और तीन विदेशी नागरिक संक्रमित हैं। सोमवार को जिन दो संक्रमित व्यक्तियों में से एक फिलीपीन का नागरिक है। इसके अलावा यवतमाल में 51 वर्षीय महिला में संक्रमण का नवीनतम मामले की पुष्टि हुई है। वह दुबई से लौटकर आए 40 लोगों में शामिल थी। महिला के बेटे में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस समूह के 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश100
दिल्ली 701
हरियाणा0140
केरल2220
महाराष्ट्र3630
ओडिशा100
पंजाब 100
राजस्थान220
तमिलनाडु100
तेलंगाना400
जम्मू-कश्मीर300
लद्दाख400
उत्तर प्रदेश1210
उत्तराखंड100
कर्नाटक811
कुल103222

 

Web Title: coronavirus outbreak Nagpur University canceled 187 examinations section 144 imposed in Nagpur

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे