Coronavirus: NEET परीक्षा रद्द, देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने लिया फैसला

By भाषा | Published: March 27, 2020 11:20 PM2020-03-27T23:20:54+5:302020-03-27T23:20:54+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को देश के विभिन्न हिस्सों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए, इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Coronavirus: NEET exam canceled, government decided in the wake of corona outbreak in the country | Coronavirus: NEET परीक्षा रद्द, देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने लिया फैसला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट रद्द कर दी।’ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी।

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट रद्द कर दी।’ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने तीन सप्ताह के बंद और कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद यह निर्णय लिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को देश के विभिन्न हिस्सों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए, इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, ‘‘कोविड-19 से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए तीन मई की नीट परीक्षा रद्द की जाती है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी लेकिन फिलहाल के लिए संबंधित मंत्रालयों और परीक्षा बोर्डों द्वारा स्थिति का आकलन करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

स्थिति के मूल्यांकन के बाद नई तारीख जारी की जाएगी। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देशव्यापी बंद है।

Web Title: Coronavirus: NEET exam canceled, government decided in the wake of corona outbreak in the country

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे