Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए पढ़ाई जारी रखें छात्र, स्वयंप्रभा चैनल का करें उपयोग

By भाषा | Published: March 31, 2020 02:20 PM2020-03-31T14:20:04+5:302020-03-31T14:27:51+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान भारत में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सरकार ने छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई की अपील की है.

Coronavirus Lockdown in india Students continue studying through online platforms | Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए पढ़ाई जारी रखें छात्र, स्वयंप्रभा चैनल का करें उपयोग

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से अपने घरों में रह कर ऑनलाइन प्लेटफार्मों से पढ़ाई करने की अपील की हैग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ‘स्वयंप्रभा’ चैनल का उपयोग कर सकते हैं

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने विद्या‍र्थियों को घरों में रहते हुए पढ़ाई जारी रखने के लिये स्वयं, दीक्षा, ई-पाठशाला, एनआरओईआर जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म और स्वयंप्रभा चैनल का उपयोग करने का सुझाव दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि, पिछले सप्ताह इन सभी ऑनलाइन प्लेटफार्मों तक छात्रों की पहुंच में तीन गुना वृद्धि हुई है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर संकाय के छात्र ‘स्वयंप्रभा’ चैनल का उपयोग कर सकते हैं जहां उनके लिये उपयोगी शैक्षणिक वीडियो भी जारी किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि ‘स्वयंप्रभा’ चैनल के माध्यम से विधि, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस, पत्रकारिता जैसे विषयों पर भी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। निशंक ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान विद्या‍र्थी अपने घरों में रह कर ऑनलाइन प्लेटफार्मों से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

Web Title: Coronavirus Lockdown in india Students continue studying through online platforms

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे