जेईई मेन अप्रैल 2020 डेट: कोरोना वायरस का कहर, जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा टली, जानें कब होगी JEE Main परीक्षा

By निखिल वर्मा | Published: March 19, 2020 10:06 AM2020-03-19T10:06:58+5:302020-03-19T10:26:52+5:30

JEE Main 2020 postponed: जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा को री-शेड्यूल कर दिया गया है. नई तारीखों का ऐलान 31 मार्च के बाद किया जाएगा.

Coronavirus JEE Main exam 2020 postponed, admit card to be released on March 31 at nta.jeemain.nic.in | जेईई मेन अप्रैल 2020 डेट: कोरोना वायरस का कहर, जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा टली, जानें कब होगी JEE Main परीक्षा

जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 की नई तारीखों की घोषणा बाद में होगी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है, इस वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है.भारत में चार केंद्रशासित प्रदेश और 14 राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने हैं, इसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद हुए हैं, परीक्षाएं स्थगित हुई हैं.

भारत में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद देश भर में परीक्षाएं भी रद्द हो रही हैं। आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 को 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित करवाने वाला था। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी होने वाला था, अब यह 31 मार्च को जारी होगा।

जिन परीक्षार्थियों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अब 31 मार्च को nta.jeemain.nic.in की साइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 18 मार्च को भारत सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई विश्वविद्यालयों ने भी अपने यहां परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

एचआरडी मिनिस्ट्री ने बुधवार (18 मार्च) को सीबीएसई और देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव अमित खरे ने एक आधिकारिक संदेश में कहा, 'शैक्षिक सत्र और परीक्षा कार्यक्रम बनाये रखना जरूरी है, लेकिन साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित चल रही सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाएं और उसके बाद उसे रीशेड्यूल की जाएं।'

सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, CBSE बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें 31 मार्च के बाद तय की जाएंगी। नई तारीखों से पहले परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश100
दिल्ली 1111
हरियाणा3140
केरल2520
महाराष्ट्र4231
ओडिशा100
पुडुचेरी100
पंजाब 100
राजस्थान520
तमिलनाडु200
तेलंगाना420
चंडीगढ़100
जम्मू-कश्मीर400
लद्दाख800
उत्तर प्रदेश1610
उत्तराखंड100
कर्नाटक1401
पश्चिम बंगाल 100
कुल14125

3

 

जेईई मेन 2020 के परीक्षा के आधार पर छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। साल में दो बार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा होती है। पिछली बार जो लोग जेईई मेन की परीक्षा दे चुके हैं वो भी अपना स्कोर सुधारने के लिए इस बार भी परीक्षा दे सकते हैं। जेईई मेन एग्जाम से भी आईआईटी के अलावा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

English summary :
National Testing Agency (NTA) Jee main Exam Date 2020: Joint Entrance main exam was scheduled to conduct the JEE Main April 2020 on April 5, 7, 9 and 11. The JEE Main Exam Admit Card was scheduled to be released on March 20, now it will be released on March 31.


Web Title: Coronavirus JEE Main exam 2020 postponed, admit card to be released on March 31 at nta.jeemain.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे