CISR NET Result 2019: CSIR ने जारी किया यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2019 02:27 PM2019-08-15T14:27:03+5:302019-08-15T14:27:03+5:30

अभ्यर्थी सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। यह एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप के लिए कराई गई थी।

CISR NET Result 2019 Declared: CISR NET Result at csirhrdg.res.in | CISR NET Result 2019: CSIR ने जारी किया यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CISR NET Result 2019: CSIR ने जारी किया यूजीसी नेट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने यूजीसी नेट का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। यह एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप के लिए कराई गई थी। यह परीक्षा जून में आयोजित हुई थी। 

बता दें कि powered by Rubicon Project परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी, सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JRF (NET) CSIR के लिए जहां 3860 उम्मीदवार पास हैं, वहीं यूजीसी नेट के लिए 1969 उम्मीदवार पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें CSIR UGC NET 2019 Result 
- अभ्यर्थी सबसे पहले CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर विजिट करें। 
- होमपेज पर “JOINT CSIR-UGC NET Result 2019” के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर और रैंक चेक करने के लिए pdf को नीचे स्क्रॉल करें। 
- अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने पास सेव कर लें।

Web Title: CISR NET Result 2019 Declared: CISR NET Result at csirhrdg.res.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे