छत्तीसगढ़: दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं रद्द, ऐसे दिए जाएंगे परीक्षार्थियों को अंक

By भाषा | Published: May 14, 2020 05:44 AM2020-05-14T05:44:39+5:302020-05-14T05:44:39+5:30

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

Chhattisgarh: remaining examinations of class X and XII are canceled | छत्तीसगढ़: दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं रद्द, ऐसे दिए जाएंगे परीक्षार्थियों को अंक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन विषयों के अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन विषयों के अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की बची हुई परीक्षाओं के विषय से संबंधित आंतरिक मूल्यांकन के अंक संबंधित स्कूलों से विषयवार और रोल नंबरवार मंगाएं जाएंगे और उन्हें अंक तालिक में शामिल किया जाएगा।

जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित थे या अनुत्तीर्ण थे, उन्हें तथा स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाए किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मार्च माह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इस दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी। लॉकडाउन के दौरान परीक्षाएं नहीं ली गई थी। अब परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है।

Web Title: Chhattisgarh: remaining examinations of class X and XII are canceled

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे