CBSE वोकेशनल विषयों के लिए आज जारी करेगा क्लास 10वीं, 12वीं एग्जाम शेड्यूल, cbse.nic.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 5, 2018 01:38 PM2018-10-05T13:38:52+5:302018-10-05T13:39:23+5:30

सीबीएसई की सालाना आयोजित होने वाला यह एग्जाम मार्च में आयोजित कराई गई थी। वहीं, अगले साल से फरवरी में आयोजित किया जाएगा।

cbse.nic.in CBSE Class 10, 12 exam schedule for vocational subjects to release today | CBSE वोकेशनल विषयों के लिए आज जारी करेगा क्लास 10वीं, 12वीं एग्जाम शेड्यूल, cbse.nic.in पर करें चेक

CBSE वोकेशनल विषयों के लिए आज जारी करेगा क्लास 10वीं, 12वीं एग्जाम शेड्यूल, cbse.nic.in पर करें चेक

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी अकादमी सत्र 2018-19 के लिए नौवीं और 11वीं की नियमित कक्षाओं को लेकर पंजीकरण की अध‌िसूचना जारी कर दिया है। इसके बाद सीबीएसई 5 अक्टूबर यानी आज वोकेशनल विषयों के लिए 10वीं और 12वीं एग्जाम का शिड्यूल जारी करेगा। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर 201 9 परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल की जांच कर सकते हैं।

मालूम हो कि सीबीएसई की सालाना आयोजित होने वाला यह एग्जाम मार्च में आयोजित कराई गई थी। वहीं, अगले साल से फरवरी में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस जुलाई में सीबीएसई आदेश दिया था कि सीबीएसई का रिजल्ट और दिल्ली विश्व विद्यालय के कट ऑफ का निर्धारण करते समय ध्यान में रखकर रिजल्ट जारी करें। 
वोकेशनल विषय में कुल 20 अलग-अलग विषय होते हैं। बोर्ड टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अप्लीकेशन (इंग्लिश), वेब एप्लीकेशन, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्यूनिकेशन, आदि के लिए बोर्ड फरवरी में एग्जाम आयोजित कराएगा। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी अकादमी सत्र 2018-19 के लिए नौवीं और 11वीं की नियमित कक्षाओं को लेकर पंजीकरण की अध‌िसूचना जारी कर है।सीबीएसई ने इस बार भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है। लेकिन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए पहले खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा।

Web Title: cbse.nic.in CBSE Class 10, 12 exam schedule for vocational subjects to release today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे