2020 में सीबीसई (CBSE)बोर्ड करेगा 12वीं परीक्षा में कुछ अहम बदलाव, समय-सीमा में भी किया जायेगा बदलाव 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 13, 2019 04:42 PM2019-03-13T16:42:40+5:302019-03-13T16:43:23+5:30

बोर्ड के नियमानुसार 2020 में12वीं की सभी परीक्षाओं में तीन घंटे का समय दिया जायेगा, चाहे पेपर 70, 80 या 100 अंक का हो, अगर पेपर 70 अंक या 60 अंक का है तो उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जायेगा।

CBSE to make some changes in the question paper exam pattern and timing from the year 2020 | 2020 में सीबीसई (CBSE)बोर्ड करेगा 12वीं परीक्षा में कुछ अहम बदलाव, समय-सीमा में भी किया जायेगा बदलाव 

2020 में सीबीसई (CBSE)बोर्ड करेगा 12वीं परीक्षा में कुछ अहम बदलाव, समय-सीमा में भी किया जायेगा बदलाव 

सीबीएसई(CBSE) बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा फिलहाल अभी चल रही हैं।   बोर्ड के नियमानुसार 2020 में12वीं की सभी परीक्षाओं में तीन घंटे का समय दिया जायेगा, चाहे पेपर 70, 80 या 100 अंक का हो।

अगर पेपर 70 अंक या 60 अंक का है तो उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जायेगा। अब तक देखा जाये तो अंको के अनुसार एग्जाम में तीन घंटे, ढाई घंटे या कम से कम दो घंटे का समय मिलता था, लेकिन 2020 में सभी परीक्षाओं में एक ही समय लागू किया जा रहा है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार अगले साल से 25 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएगें और 75 फीसदी सैद्धांतिक पेपर दिया जायेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में पहले एक वाक्य लिखकर उत्तर दिया जाता था,लेकिन पहली बार सीबीएसई (CBSE)बोर्ड  2020 में मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न जोडे़गा, जिसमें परीक्षार्थी को उत्तर देने में आसानी होगी। 
 

11वीं कक्षा की परीक्षा में भी किये बदलाव (CBSE changes exam paper pattern 2020)
12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में किये बदलाव के साथ-साथ 11वीं परीक्षा में भी 12वीं कक्षा का पैटर्न लागू किया जायेगा।11वीं की वार्षिक परीक्षा में भी मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न रहेगें और साथ-साथ समय सीमा भी लागू की जायेगी। 

सीबीएसई(CBSE) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का कहना है कि अगले साल से 12वीं  की परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया हैं। उन्होने बताया कि परीक्षा को दो फीसदी में बांटा गया है एक 75 फीसदी और 25 फीसदी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेगें। परीक्षा में तीन घंटे का समय दिया जायेगा और मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न शामिल किये जायेगें।

 गणित में होगा 20 नंबर का प्रेक्टिकल (CBSE Class 12 Mathematics Board Exams)
अभी 12वीं में गणित, पोलिटिकल साइंस और लीगल स्टडीज जैसे कई विषयों में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती है,लेकिन इन प्रस्तावित योजना के तहत अगले सत्र से गणित और पोलिटिकल साइंस जैसे विषयों में भी कम से कम 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट (प्रैक्टिकल)परीक्षा होगी। यानी बोर्ड एग्जाम में लिखित परीक्षा केवल 80 या उससे कम अंकों की होगी। इससे छात्रों की रचनात्मकता बढ़ाने के साथ उनके लर्निंग आउटकम में भी सुधार आयेगा।  सीबीएसई(CBSE) इन प्रस्तावित बदलावों को अप्रैल में शुरू होने वाले आगामी शैक्षणिक सत्र यानी 2019-20 से लागू किया जायेगा।  

English summary :
CBSE to make some changes in the class 12th question paper, exam pattern and timing from the year 2020. The changes made by CBSE will be in the time limit of papers and also in the pattern of papers and marks.


Web Title: CBSE to make some changes in the question paper exam pattern and timing from the year 2020

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई