CBSE ने शुरू किया 10वीं और 12वीं के डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, शिक्षकों के घर भेजी गईं आंसर शीट

By मनाली रस्तोगी | Published: May 13, 2020 01:13 PM2020-05-13T13:13:59+5:302020-05-13T13:13:59+5:30

10वीं और 12वीं की 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुरू कर दिया है।

CBSE started evaluating 1.5 crore answer sheets of Class 10, 12 Board Exams 2020 | CBSE ने शुरू किया 10वीं और 12वीं के डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, शिक्षकों के घर भेजी गईं आंसर शीट

सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन की वजह से रुका हुआ था (फाइल फोटो)

Highlightsमानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया था कि देशभर के 3,000 स्कूलों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है।मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया था कि 10वीं और 12वीं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 50 दिन के भीतर पूरा होगा। 

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2020: 10वीं और 12वीं कक्षाओं की फरवरी 2020 में लॉकडाउन से पहले हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुरू कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से सीलबंद बैग में उत्तर पुस्तिकाएं पहले से तय मूल्यांकनकर्ताओं के घर मंगलवार को भिजवा दी गई हैं। ऐसे में अब जल्द ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर दिया जाएगा।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम रुका हुआ था, जिसे लेकर हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने-अपने घरों में करेंगे। 

उन्होंने ये भी बताया था कि 10वीं और 12वीं के लिए जिन विषयों की बोर्ड परीक्षा पहले हो चुकी है, उनकी 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पर भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा था कि देशभर के 3,000 स्कूलों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया था कि 10वीं और 12वीं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 50 दिन के भीतर पूरा होगा। 

मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड ने कुछ दिनों पहले 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल न‍िशंक ने ट्वीट कर बताया था कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। 

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ने ट्वीट कर कहा था, 'लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'

कोरोना वायरस के बीच देश की स्थिति

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Web Title: CBSE started evaluating 1.5 crore answer sheets of Class 10, 12 Board Exams 2020

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे