CBSE ने कॉपी मूल्यांकन में किया बड़ा बदलाव, अब शिक्षकों को कॉपी में लिखना होगा नाम और पता

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 3, 2019 05:10 PM2019-03-03T17:10:52+5:302019-03-03T17:19:35+5:30

इस बदलाव का मकसद यह है कि अगर मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में कोई गड़बड़ी होती है तो कॉपी मूल्यांकन करने वाले शिक्षक का नाम और पता आसानी से जान पाएंगे।

cbse new changes 2019 teachers must write their name and address on copy | CBSE ने कॉपी मूल्यांकन में किया बड़ा बदलाव, अब शिक्षकों को कॉपी में लिखना होगा नाम और पता

सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर यह बदलाव पहली बार किया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कॉपी मूल्यांकन करने के तरीके में कुछ बदलाव किए हैं। अब जो भी शिक्षक सीबीएसई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन करेगा उसे कॉपियों में अपना नाम और पता भी लिखना होगा। सीबीएसई ने इस बदलाव के बारे में सभी मूल्यांकनकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।

पहली बार किया ये बदलाव

सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर यह बदलाव पहली बार किया है। इस बदलाव का मकसद यह है कि अगर मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में कोई गड़बड़ी होती है तो कॉपी मूल्यांकन करने वाले शिक्षक का नाम और पता आसानी से जान पाएंगे। अगर कॉपी चेक करने के दौरान किसी शिक्षक ने कोई लापरवाही की है तो उसके खिलाफ एक्शन भी आसानी से ले सकेंगे।

मास्टर ट्रेनर देंगे जानकारी

सीबीएसई ने कुछ मास्टर ट्रेनर तैयार किए हैं जो अन्य परीक्षकों को नए नियम की जानकारी देने का काम करेंगे। साथ ही सीबीएसई ने यह जानकारी दी है कि सीबीएसई मूल्यांकन केंद्र सिर्फ उन्हीं स्कूलों को बनाया जाएगा जहां पूरी सुविधाएं होंगी। बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए स्कूलों से शिक्षकों की सूची ऑनलाइन मंगवाई है।

Web Title: cbse new changes 2019 teachers must write their name and address on copy

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे