सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, अब बोर्ड में इंटरनल एग्जाम से मिलेंगे इतने मार्क्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 01:53 PM2019-07-30T13:53:37+5:302019-07-30T16:24:25+5:30

बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक फिजिक्स, कमेस्ट्री, बॉयोलॉजि, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर सब्जेक्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन विषयों में 70 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। 

CBSE has made changes in the examination pattern, so many marks in the board, now merge with the internal exam | सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, अब बोर्ड में इंटरनल एग्जाम से मिलेंगे इतने मार्क्स

सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, अब बोर्ड में इंटरनल एग्जाम से मिलेंगे इतने मार्क्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2020 में आयोजित होने वाले बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने यह बदलाव 12वीं के गणित और अंग्रेजी विषय में किया है। बता दें कि अब स्कूल परीक्षा से बोर्ड परीक्षा में 10 अंक मिलेंगे। यानी की ये पेपर 100-100 अंक की बजाय अब 80-80 अंक के होंगे। 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांक होगा। 

गणित में 10 नंबर स्कूल एग्जाम के रिजल्ट के मुताबिक दिए जाएंगे। वहीं, 10 नंबरों का इंटरनल एसेसमेंट होगा। वहीं, अंग्रेजी में छात्रों अब 20 अंक एएसएल (असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग) के लिए दिया गया है। यानी छात्रों को बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी के सुनने और बोलने का भी टेस्ट होगा। उन्हें इसके मुताबिक 20 अंक मिलेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेस्ट स्कूल के शिक्षकों के बजाय बाहरी शिक्षक लेंगे। वहीं कला संकाय के राजनीति शास्त्र में भी 20 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क और वाइवा होगा। इसे भी 2020 की बोर्ड परीक्षा से लागू किया जायेगा। वहीं, बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक फिजिक्स, कमेस्ट्री, बॉयोलॉजि, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर सब्जेक्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन विषयों में 70 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। 

बोर्ड ने बताया कि 12वीं के गणित और अंग्रेजी के परीक्षा पैटर्न बदले गए इससे संबंधित स्कूलों में निर्देश भेज दिया गया है। 

Web Title: CBSE has made changes in the examination pattern, so many marks in the board, now merge with the internal exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे