CBSE Exams 2020 Pattern : बदल जाएगा सीबीएसई परीक्षा का पैटर्न, अब आएंगे ऐसे सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 01:57 PM2020-01-26T13:57:31+5:302020-01-26T13:57:31+5:30

CBSE Exams 2020 Pattern : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 20 पर्सेंट वस्तुनिष्ठ सवाल और 10 पर्सेंट सवाल क्रिएटिव थिंकिग पर बेस्ड होंगे

CBSE Exams Pattern : CBSE Will introduce major changes in question paper patterns for classes 10th, 12th by 2023: CBSE | CBSE Exams 2020 Pattern : बदल जाएगा सीबीएसई परीक्षा का पैटर्न, अब आएंगे ऐसे सवाल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (फाइल फोटो)

Highlightsदसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने वाला है. सीबीएसई के इस बदलाव का मकसद बच्चों में एनालिटिकल एबिलिटी और क्रिएटिविटी को बढ़ाना है. 

सीबीएसई की परीक्षा का पैटर्न बदलने वाला है. सीबीएसई के डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन) डॉ बिस्वजीत साहा का कहना 2024 से सीबीएसई की परीक्षा का पैटर्न बिल्कुल नया होगा. जो छात्रों के सोचने समझने की शक्ति की परीक्षा लेंगे. लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है दरअसल 2024 से परीक्षा में आने वाले सवालों के जवाब आपको रटने नहीं होंगे बल्कि आपकी सोचने समझने पर आधारित होंगे.

इसकी शुरूआत हालांकि चालू सत्र से ही 10वीं की परीक्षा से हो चुकी है. पिछले साल नंवबर में सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने भी कुछ ऐसा ही इशारा किया था. अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि तीन साल बाद बोर्ड दसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने वाला है. सीबीएसई के इस बदलाव का मकसद बच्चों में एनालिटिकल एबिलिटी और क्रिएटिविटी को बढ़ाना है. 

इस साल भी दसवीं की परीक्षा में 20 पर्सेंट वस्तुनिष्ठ सवाल और 10 पर्सेंट सवाल क्रिएटिव थिंकिग पर बेस्ड होंगे. साल 2023 तक सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के एक्ज़ाम में आने वाले सवाल क्रिएटिविटी और एनालिटिकल एबिलिटी पर बेस्ड होंगे.

मलतब ये सवाल आपके किताबी नॉलेज को चैलेंज करेंगे और कुछ अलग सोचने की क्षमता को विकसित करेंगे. हो सकता है कि शुरूआत में आपको ये सवाल परेशान करें लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बदलते दौर से भीड़ से अलग दिखने में ये आपकी मदद करेंगे.

Web Title: CBSE Exams Pattern : CBSE Will introduce major changes in question paper patterns for classes 10th, 12th by 2023: CBSE

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे