CBSE Exam 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2019 03:12 PM2019-09-21T15:12:04+5:302019-09-21T15:12:04+5:30

सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर 10वीं और 12वीं क्लास के सैंपल क्वेस्चन पेपर और मार्किंग स्कीम को देख सकते हैं।

CBSE Exam 2020: CBSE released sample papers for 10th and 12th examinations, check this way | CBSE Exam 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें चेक

CBSE Exam 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने साल 2020 में आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी जारी किया है।  

सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर 10वीं और 12वीं क्लास के सैंपल क्वेस्चन पेपर और मार्किंग स्कीम को देख सकते हैं। बता दें कि परीक्षाओं का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होगा। ।

वहीं, दिल्ली मंत्रिमंडल ने सरकार को अपने स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए सीबीएसई का परीक्षा शुल्क भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस कदम पर 57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के अलावा पत्राचार विद्यालय में पढ़ रहे करीब 3.14 लाख छात्रों को इस कदम से फायदा मिलेगा। 

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी कि दिल्ली सरकार अपने नियंत्रण वाले स्कूलों और पत्राचार विद्यालयों समेत सरकारी तथा सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का सीबीएसई परीक्षा शुल्क भरेगी।’’ 

Web Title: CBSE Exam 2020: CBSE released sample papers for 10th and 12th examinations, check this way

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई