CTET Answer Key 2019: सीबीएसई सीटीईटी आसंर की जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 04:13 PM2019-12-23T16:13:59+5:302019-12-23T16:13:59+5:30

जिन उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना आंसर की सीबीएसई की ऑफिशियल वेबासइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।  

cbse ctet Answer Key 2019 released online at ctet.nic.in get direct link to download | CTET Answer Key 2019: सीबीएसई सीटीईटी आसंर की जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

CTET Answer Key 2019: सीबीएसई सीटीईटी आसंर की जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

Highlights मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 28 लाख स्‍टूडेंट्स CBSE CTET exam 2019 में शामिल हुए थे। यह answer key अभी केवल ऑनलाइन मोड पर ही जारी हुई है।

सीबीएसई ने इस महीने आयोजित सीटीईटी 2019 एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना आंसर की सीबीएसई की ऑफिशियल वेबासइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।  

सीटीईटी की परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित हुई थी। देश भर मे 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। मालूम हो कि सीबीएसई ने आवेदन की अंतिम तारीख के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर थी और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। 

बता दें की सीबीएसई ने answer key अभी केवल ऑनलाइन मोड पर ही जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 28 लाख स्‍टूडेंट्स CBSE CTET exam 2019 में शामिल हुए थे।

यह answer key अभी केवल ऑनलाइन मोड पर ही जारी हुई है। ऑफिशियल शेड्यूल में बताया गया है कि CTET 2019 result परीक्षाएं होने की तारीख से 6 सप्‍ताह तक बोर्ड द्वारा घोषित किए जाएंगे। ये CTET 2019 result घोषणा की तारीख से सात साल तक वैलिड रहेंगे। यह व्‍यवस्‍था उन उम्‍मीदवारों के लिए रहेंगी जो सभी कैटेगरी में आते हैं और इसके लिए क्‍वालिफाई करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 28 लाख स्‍टूडेंट्स CBSE CTET exam 2019 में शामिल हुए थे।

CBSE CTET Answer Key 2019 यूं करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
- यहां Downloading of OMR Sheet and Answer Key के लिंक पर क्लिक करें ’
- इसके बाद यहां पर आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- कुछ देर बाद CBSE CTET2019 Answer key 2019 PDF के फार्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगी
- CBSE CTET2019 Answer key में दिए गए आंसर की जांच कर लें।
 

English summary :
CBSE has released the answer for the CTET 2019 exam held this month. Candidates who had appeared in the CTET exam can check their answer by visiting the official website of CBSE at ctet.nic.in.


Web Title: cbse ctet Answer Key 2019 released online at ctet.nic.in get direct link to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे