CBSE Class 12 Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, इस साल जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

By धीरज पाल | Published: July 13, 2020 01:14 PM2020-07-13T13:14:04+5:302020-07-13T14:19:44+5:30

CBSE Class 12th Result 2020 Merit List: एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं में कुल 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 

CBSE Class 12th Result 2020 announced: Girls outperform in CBSE Board 12th 92% pass know boy percentage | CBSE Class 12 Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, इस साल जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो गये हैं।

Highlightsकोरोना संकट के कारण कुछ विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में इन विषयों के नतीजों को इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर जारी किया है।नतीजे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट 'cbseresults.nic.in' पर जाकर चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये नतीजे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट 'cbseresults.nic.in' पर जाकर चेक कर सकते हैं। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं में कुल 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।  वहीं बोर्ड इस साल 12वीं के मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।

बता दें कि सीबीएसई 12वीं में इस साल 92.15 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 86.19 फीसदी लड़के पास हुए हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर 66 फीसदी पास हुए हैं। साल 2019 में 88.70 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि 79.40 छात्र पास हुए थे। वहीं उसी साल ट्रांसजेंडर 83.33 फीसदी पास हुए थे। 


गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण कुछ विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में इन विषयों के नतीजों को इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर जारी किया है।

कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षा के नतीजों में भी देरी हुई। आमतौर पर पर सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के महीने में आ जाते थे। हालांकि, इस बार बाकी बचे विषयों की परीक्षा होनी चाहिए या नहीं, इसे लेकर भी कंफ्यूजन बना रहा। आखिरकार मामलासुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और फिर इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला हुआ।

CBSE Class 12 Result: सीबीएसई 12वीं के नतीजे ऐसे करें चेक
सीबीएसई के 12वीं के अपने नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिसे क्लिक करना है। इसके बाद स्कूल का कोड और अपना रोल नंबर मांगी हुई जगह पर डाल दें। ये डिटेल सब्मिट करने के साथ ही नतीजे आपके कंम्प्यूट स्क्रिन पर सामने होंगे।

बता दे कि पिछले साल सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 2 मई को जारी किए थे। वहीं, 10वीं के नतीजे 6 मई को आए थे। पिछले साल 12वीं में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास होने में कामयाब हुए थे।

Web Title: CBSE Class 12th Result 2020 announced: Girls outperform in CBSE Board 12th 92% pass know boy percentage

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे