CBSE CLASS 10TH RESULT 2019: सीबीएसई कल घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2019 03:09 PM2019-05-04T15:09:02+5:302019-05-04T15:09:02+5:30

इससे पहले यह बताया गया था कि सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी करेगा. लेकिन बोर्ड ने छात्रों को सरप्राइज देते हुए 12 वीं का परिणाम 2 मई को ही घोषित कर दिया और अब 10 वीं का रिजल्ट कल यानी 5 मई को जारी किया जा सकता है.

CBSE CLASS 10TH RESULT: CBSE will declare result to claas 10th result, here how to check | CBSE CLASS 10TH RESULT 2019: सीबीएसई कल घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सीबीएसई कल घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Highlightsसीबीएसई ने क्लास 10 वीं के लिए 2 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी.कुल 27 लाख छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था.

CBSE CLASS 10TH RESULT 2019: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई कल 10 वीं का परिणाम कल 5 मई को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर सकता है.

छात्र अपने परिणाम  cbseresults.nic.in पर और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

सीबीएसई बोर्ड ने जिस तरह 12 वीं के परिणाम जल्द प्रकाशित कर सबको चौंकाया था, इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है. 

इससे पहले यह बताया गया था कि सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी करेगा. लेकिन बोर्ड ने छात्रों को सरप्राइज देते हुए 12 वीं का परिणाम 2 मई को ही घोषित कर दिया और अब 10 वीं का रिजल्ट कल यानी 5 मई को जारी किया जा सकता है. 

सीबीएसई ने क्लास 10 वीं के लिए 2 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी. कुल 27 लाख छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था. 

CBSE CLASS 10TH RESULT 2019: ऐसे करें चेक रिजल्ट 

- बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं 

- होमपेज पर सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट क्लिक करें 

- अपना रौल नंबर और एडमिट कार्ड के सारे डिटेल दें 

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा. 

- पीडीएफ डाउनलोड करें 

सीबीएसई ने 2 मई को 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए. हंसिका शुक्ला ने एग्जाम में टॉप किया है. हंसिका डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा हैं. 

English summary :
CBSE Class 10th Result 2019: Central Board of Secondary Education (CBSE) is expected to declare result class 10th Board Exam Results 2019 on this day, here how to check at it's official website cbseresults.nic.in, cbse.nic.in. CBSE declared Class 12th Board Results on 2nd May.


Web Title: CBSE CLASS 10TH RESULT: CBSE will declare result to claas 10th result, here how to check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे