फेल होने के डर से छात्रा ने की सुसाइड, रिजल्ट में आए 70 फीसदी मार्क्स

By भाषा | Published: May 7, 2019 03:56 PM2019-05-07T15:56:37+5:302019-05-07T15:56:37+5:30

 वहीं, 6 मई दसवीं के नतीजों में महाराष्ट्र से चार विद्यार्थियों ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। इनमें पहली रैंक दीपस्ना पांडा की है। इनके बाद धातरी कौशल मेहता, एड्री दास और आर्या जयंत ने संयुक्त रू प से 497-497 अंक हासिल किए हैं।

cbse class 10th girl suicide by hanging herself for Fear of failure,70% marks in results | फेल होने के डर से छात्रा ने की सुसाइड, रिजल्ट में आए 70 फीसदी मार्क्स

फेल होने के डर से छात्रा ने की सुसाइड, रिजल्ट में आए 70 फीसदी मार्क्स

फेल हो जाने के डर से दो दिन पहले फांसी लगा चुकी दसवीं कक्षा की एक छात्रा को परीक्षा में 70 फीसदी अंक मिले हैं। अंग्रेजी में उसने 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि उसे इस विषय में अनुत्तीर्ण होने की आशंका थी। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और घर की ओर से उस पर कोई दबाव नहीं था।

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी का पेपर दे कर आने के बाद से ही वह परेशान थी और लंबे उत्तर की वजह से कुछ प्रश्न छूट जाने के कारण उसे फेल हो जाने की आशंका थी। शर्मिष्ठा राउत नामक यह छात्रा पेंटिंग बनाती थी और उसने कई अवार्ड भी जीते थे।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मोरना गांव में रहने वाली, 10 वीं कक्षा की छात्रा शर्मिष्ठा राऊत ने 3 दिन पूर्व परीक्षा में कम नंबर आने के भय से, घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

 वहीं, 6 मई दसवीं के नतीजों में महाराष्ट्र से चार विद्यार्थियों ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। इनमें पहली रैंक दीपस्ना पांडा की है. इनके बाद धातरी कौशल मेहता, एड्री दास और आर्या जयंत ने संयुक्त रू प से 497-497 अंक हासिल किए हैं। गोवा पणजी स्थित केंद्रीय विद्यालय बमबालिम की छात्रा आयुषी साहू 500 में से 493 अंक हासिल कर गोवा टॉपर बनी हैं।

 

Web Title: cbse class 10th girl suicide by hanging herself for Fear of failure,70% marks in results

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे