BSSC 2018 Admit Card: इंटर स्तरीय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2018 03:28 PM2018-11-25T15:28:58+5:302018-11-25T15:28:58+5:30

बिहार स्टाफ चयन आयोग (BSSC)ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।  प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

Bssc inter level examination admit card releases, know how to download | BSSC 2018 Admit Card: इंटर स्तरीय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

BSSC 2018 Admit Card: इंटर स्तरीय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

बिहार स्टाफ चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।  प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्डबिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह परीक्षा आठ, नौ और दस दिसम्बर को होगी।  अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अगर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मालोम नहीं है तो अपना नाम, पिता का नाम और अपना जन्म तिथि डालकर लॉग इन किया जा सकता है।  

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए कुछ कड़े गाइडलाइन्स जारी किए हैं।  सभी अभ्यर्थियों को इन गाइडलाइन्स का अनुपालन करना होगा।  

एग्जाम हॉल में ये चीज़े हुई हैं बैन

1.आयोग ने परीक्षा में जूता और मौजा को बैन कर दिया है। जूता और मौजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
2. परीक्षा केंद्र में सिर्फ चप्पल पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को ही एंट्री दी जाएगी।
3. इसके अलावा परीक्षार्थी पेन-पेंसिल भी नहीं ले जा सकते। यह सब आपको परीक्षा केंद्र के भीतर आयोग की ओर से ही उपलब्ध कराएगा।
4. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी रोक है।
5. महिला परीक्षार्थी किसी तरह का आभूषण पहनकर परीक्ष केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगी।

बिहार स्टाफ चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Title: Bssc inter level examination admit card releases, know how to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे