BPSC Exam Calendar 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें परीक्षा की तारीखें और रिजल्ट डेट

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 22, 2020 01:05 PM2020-02-22T13:05:36+5:302020-02-22T13:05:36+5:30

Bihar Public Service Commission (BPSC) Exam Calendars 2020 (बीपीएससी २०२० कैलेंडर): पिछले साल आयोग के परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं। कई परीक्षाओं में देरी इस वजह से हुई थी क्योंकि उनके मामले कोर्ट में चले गए थे।

BPSC Calendar 2020 pdf Bihar Public Service Commission releases exam calendars know exam dates admit card registration process result information in hindi | BPSC Exam Calendar 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें परीक्षा की तारीखें और रिजल्ट डेट

BPSC Exam Calendar 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें परीक्षा की तारीखें और रिजल्ट डेट

BPSC Calendar 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने साल 2020 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा होगी। बात करें अगर पिछले साल की तो पिछले साल आयोग के परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं। कई परीक्षाओं में देरी इस वजह से हुई थी क्योंकि उनके मामले कोर्ट में चले गए थे।

बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां:

64वीं मुख्य परीक्षा
- आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2020 में जारी कर दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मई 2020 में मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- 64वीं मुख्य परीक्षा का जुलाई में फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

65वीं प्रारंभिक परीक्षा
- 65वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
- मुख्य परीक्षा जून में ली जाएगी। 
- मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर में घोषित कर दिया जाएगा। इंटरव्यू प्रॉसेस दिसंबर में होगी।

66वीं की प्रारंभिक
- 66वीं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जल्द अप्रैल व मई में आवेदन लिया जाएगा।
- इसकी परीक्षा जून में संभावित है।
- कितनी सीटों के लिए यह परीक्षा होगी, अभी तय नहीं है।

English summary :
Bihar Public Service Commission has released the calendar of annual examination to be held in the year 2020. The examination will be done according to this examination calendar issued by the Commission.


Web Title: BPSC Calendar 2020 pdf Bihar Public Service Commission releases exam calendars know exam dates admit card registration process result information in hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे