आज से शुरू हुई महाराष्ट्र बोर्ड HSC 2019 परीक्षा, 14.9 लाख छात्रों सहित 236 ट्रांसजेंडर छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2019 08:20 PM2019-02-21T20:20:23+5:302019-02-21T20:20:59+5:30

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 14.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 236 ट्रांसजेंडर छात्रों ने आधिकारिक तौर पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

Boards 2019: Maharashtra Board HSC exams begin today, 14.9 lakh students, 236 transgenders to appear | आज से शुरू हुई महाराष्ट्र बोर्ड HSC 2019 परीक्षा, 14.9 लाख छात्रों सहित 236 ट्रांसजेंडर छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 2,957 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा, 2019 गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 14.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बोर्ड ने इस साल से ऑनलाइन फॉर्म में थर्ड जेंडर चुनने का विकल्प दिया था, जिसका उपयोग करते हुए परीक्षा में 236 ट्रांसजेंडर छात्रों ने आधिकारिक तौर पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया। ये परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी।

इस परीक्षा के लिए 2,957 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए। मुंबई डिविजन जिसमें ठाणे, रायगढ़ और पालघर भी शामिल हैं इनमें परीक्षा के लिए 3,35,000 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया। इसमें 62 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं।

मुंबई मंडल के सचिव शरद खंडागले ने कहा- "हमने इन छात्रों के विवरण को सत्यापित नहीं किया है क्योंकि किसी को थर्ड जेंडर चिह्नित करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।"

बोर्ड ने इस बात को दोहराया है कि देर से आने वाले छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डिविजनल बोर्ड के बीस फ्लाइंग स्क्वॉड और जिला स्तर पर पांच फ्लाइंग स्क्वॉड हर दिन परीक्षाओं की निगरानी करेंगे।

केंद्रों को एक बंडल में केवल 25 पेपरों के पैकेट में ही पेपर बांटना होगा। किसी भी छात्र में तनाव होने या परीक्षा से संबंधित कोई भी प्रश्न होने पर बोर्ड हेल्पलाइन पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक कॉल कर सकते हैं।

Web Title: Boards 2019: Maharashtra Board HSC exams begin today, 14.9 lakh students, 236 transgenders to appear

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे