बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन) की परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस प्रकार करें आवेदन (Bihar Combined Competitive Exam,Main)

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 14, 2019 02:47 PM2019-03-14T14:47:18+5:302019-03-14T14:47:18+5:30

Bihar Combined Entrance Competitive Examination (Main) 2019 (BCECE 2019): बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन) में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 12 मार्च, 2019 से लेकर 26 मार्च तक दी गई है , उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bPSc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Combined Competitive Exam (Main) 2019 - BCECEB Notification is Out on bpsc.bih.nic.in by Bihar Public Service Commission (BPSC) | बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन) की परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस प्रकार करें आवेदन (Bihar Combined Competitive Exam,Main)

बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन) की परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस प्रकार करें आवेदन (Bihar Combined Competitive Exam,Main)

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 2019 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बिहार सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा (मेन) के लिये आमंत्रित किया हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक शिक्षा में क्ववालीफाई कर लिया है वो उम्मीदवार  BPSC की आधिकारिक वेबसाइट  bPSc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 12 मार्च, 2019 से लेकर 26 मार्च, 2019 तक दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। आने वाली परीक्षा में तीन विषयों के आधार पर 300 अंको का पेपर दिया जायेगा। 

बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा मेन  आवेदन के लिये तारीख (Bihar Combined Competitive Exam,Main)

1.आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 12 मार्च, 2019 दी गई हैं।

2.आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल दी गई है। 

3.फीस भुगतान के लिये आखिरी तारीख 2 अप्रैल, 2019 दी गई हैं।

4.आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल, 2019 दी गई है।

कितनी होगी आवेदन फीस (Application Fees)

अनारक्षित वर्ग (GEN/OBC)वालों से 750 रुपये शुल्क लिया जायेगा।

आरक्षित वर्ग (SC/ST)एवं बिहार राज्य की महिलाओं से 200 रुपये शुल्क लिया जायेगा। 

पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट से 200 रुपये एप्लीकेशन फीस ली जायेगी।  

 

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भरे हुये आवेदन पत्र को डॉक्यूमेंटस के साथ बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना- 800001 पते पर 15 अप्रैल, 2019 की शाम से पहले भेजना होगा।  इसके अलावा कैंडिडेटस बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bPSc.bih.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

English summary :
Bihar Combined Competitive Exam (Main) 2019 - BPSC has issued notification for candidates to apply for the Bihar Combined Competitive Exam (Main) 2019 for those who have cleared the preliminary examination and are eligible to apply for the Bihar Combined Competitive Exam (Main) 2019 through bpsc.bih.nic.in.


Web Title: Bihar Combined Competitive Exam (Main) 2019 - BCECEB Notification is Out on bpsc.bih.nic.in by Bihar Public Service Commission (BPSC)

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :examexam