जारी हुआ AP DSC SGT 2019 का हॉल टिकट, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2019 01:38 PM2019-01-10T13:38:29+5:302019-01-11T12:43:49+5:30

अभ्यार्थियों को बता दें कि AP DSC की ऑफिशल वेबसाइट apdsc.apcfss.in है।

AP DSC SGT admit card 2019 released at apdsc.apcfss.in download here | जारी हुआ AP DSC SGT 2019 का हॉल टिकट, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड 

जारी हुआ AP DSC SGT 2019 का हॉल टिकट, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड 

आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक सेलेक्शन कमेटी (AP DSC) ने AP DSC SGT 2019  का हॉल टिकट जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था वो आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड  सकते हैं। अभ्यार्थियों को बता दें कि AP DSC की ऑफिशल वेबसाइट apdsc.apcfss.in है।
इस साल आयोजित होने वाले AP DSC SGT एग्जाम 18 जनवरी से शुरू होगा। बता दें कि इस एग्जाम के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा यह एग्जाम 31 जनवरी 2019 तक चलेंगे। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि AP DSC SGT भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी जो 18 नवंबर तक चली थी। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2018 थी।  

AP DSC SGT 2019 का एडिमट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

- सबसे पहले अभ्यार्थी AP DSC की ऑफिशल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाएं। 
- इसके बाद यहां होमपेज पर दिए गए लिंक AP DSC SGT Admit Card  2019 पर क्लिक करें 
- यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डलकर लॉगिन करें। 
- आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। अब इसे डाउनलोड करें। 

Web Title: AP DSC SGT admit card 2019 released at apdsc.apcfss.in download here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे