रिपोर्ट: छात्रों में B.Tech और M.Tech का क्रेज कम, पिछले 4 साल में एनरोलमेंट में आई भारी गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2019 08:27 AM2019-09-22T08:27:13+5:302019-09-22T08:27:13+5:30

एमबीए, एमबीबीएस, बीएड और एलएलबी जैसे कुछ प्रोफेशनल कोर्स हैं जिसकी ओर भारी संख्या में छात्र आकर्षित हो रहे हैं।

AISHE Report: Big fall in B.Tech, M.Tech STUDENT ENROLMENT, professional courses hit four-year low | रिपोर्ट: छात्रों में B.Tech और M.Tech का क्रेज कम, पिछले 4 साल में एनरोलमेंट में आई भारी गिरावट

रिपोर्ट: छात्रों में B.Tech और M.Tech का क्रेज कम, पिछले 4 साल में एनरोलमेंट में आई भारी गिरावट

छात्रों के बीच बीटेक (B.Tech) और एमटेक (M.Tech) की पढ़ाई का क्रेज कम हो गया है। अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) ने अपनी एक सर्वे में खुलासा किया है कि साल 2018-19 में बीटेक (B.Tech) और एम.टेक (M.Tech) प्रोग्राम में छात्रों के एनरोलमेंट में भारी गिरावट आई है। अखिल भारतीय सर्वेक्षण ने यह रिपोर्ट शनिवार (21 सितंबर) को जारी किया है। 

इंडियन एक्सप्रेस ने एआईएसएचई के सर्वे के हवाले से बताया कि यह गिरावट पिछले चार सालों में सबसे अधिक है। 
AISHE 2018-19 के मुताबिक टेक्नॉलजी में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पिछले 5 में आधे से भी कम हो गई है। बता दें कि 2014-15 में 2,89,311 छात्रों ने एनरोलमेंट कराया था, जबिक 2018-19 में 1,35,500 छात्रों एनरोलमेंट कराया था। 

इसी साल में B.Tech नामांकन में 11% की गिरावट आई, 42,54,919 से 37,70,949 तक पहुंच गई। सर्वे में बताया गया है कि छात्र अब बीटेक और एमटेक की ओर ना जाकर अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। एमबीए, एमबीबीएस, बीएड और एलएलबी जैसे कुछ प्रोफेशनल कोर्स हैं जिसकी ओर भारी संख्या में छात्र आकर्षित हो रहे हैं।

एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या 2014-15 में 4,09,432 से बढ़कर 2018-19 में 4,62,853 हो गई। इसी प्रकार बी.एड में नामांकन कराने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ी है। बता दें कि 2014-15 में 6,57,194 से लगभग 80% की छलांग लगाकर पिछले साल 11,75,517 छात्रों ने बी.एड की तरफ रूख किया।

Web Title: AISHE Report: Big fall in B.Tech, M.Tech STUDENT ENROLMENT, professional courses hit four-year low

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे