AIIMS MBBS Result 2019: aiimsexams.org वेबसाइट पर जारी होंगे एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 08:11 AM2019-06-12T08:11:17+5:302019-06-12T08:11:17+5:30

AIIMS MBBS की परीक्षा 25 और 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा से कुल 1207 सीटें भरी जानी हैं।

aiims MBBS Result 2019 merit list to Declare at aiimsexams.org | AIIMS MBBS Result 2019: aiimsexams.org वेबसाइट पर जारी होंगे एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS Result 2019

HighlightsAIIMS MBBS Result 2019: आज परीक्षा के नतीजे होंगे घोषितइस परीक्षा से कुल 1207 सीटें भरी जानी हैं, 25 और 26 मई को हुई थी परीक्षा

AIIMS MBBS Result 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) बुधवार को AIIMS MBBS के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। AIIMS MBBS परीक्षा के नतीजे उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर देख सकेंगे। एम्स की प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई, 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 मई 2019 को जारी कर दिया गया था।

पूरे देश एम्स एमबीबीएस परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी। जिसमें दो लाख से अधिक अभियर्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 25 और 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा से कुल 1207 सीटें भरी जानी हैं। यह सीटें एम्स की नई दिल्ली, बठिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलागिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेश और तेलंगाना ब्रांच के लिए भरी जानी हैं।

परीक्षा परिणाम आने के बाद सीट आंवटन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीट आंवटन की तारीख रिजल्ट जारी करने के बाद घोषित की जाएगी। एम्स एमबीबीएस कोर्स एक अगस्त  2019 से शुरू हो जाएगा। 

परीक्षा का रजिस्ट्रेशन दो चरणों में किया गया था। परीक्षा के लिए  बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी। बेसिक रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आवेदकों ने फाइनल रजिस्ट्रेशन किया। 

AIIMS MBBS 2019 का रिजल्ट ऐसे देखें
1. सबसे पहले aiimsexams.org पर जाएं।
2.वहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. Academic Courses पर क्लिक करें। यहां Result of MBBS Entrance Examination 2019 का लिंक दिखेगा जिसे क्लिक करें। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Web Title: aiims MBBS Result 2019 merit list to Declare at aiimsexams.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे