शुरू हो गए AIIMS MBBS 2019 के Registration, आवेदक जान लें ये जरूरी बात

By मेघना वर्मा | Published: November 30, 2018 03:41 PM2018-11-30T15:41:31+5:302018-11-30T15:41:31+5:30

जिन आवेदकों को 2019 के एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिला लेना है उनका 12वीं में इंग्लिश, फिजक्स, कैमिस्ट्री और बयोलॉजी में 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। 

aiims mbbs exam registration 2019 starts today apply on aiimsexams.org | शुरू हो गए AIIMS MBBS 2019 के Registration, आवेदक जान लें ये जरूरी बात

शुरू हो गए AIIMS MBBS 2019 के Registration, आवेदक जान लें ये जरूरी बात

एम्स से एमबीबीएस कोर्स करने वालों के लिए दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। जो भी इस कोर्स में दाखिला लेना चाहता है वो एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस विषय पर अन्य किसी भी तरह का जानकारी के लिए आप https://www.aiimsexams.org/pdf/Final%20MBBS-19%20advt%20for%20website.pdf#_ga=2.73533206.528312384.1543569698-1139558751.1534490056 
इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी हैं ये बातें

1. जिन आवेदकों को 2019 के एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिला लेना है उनका 12वीं में इंग्लिश, फिजक्स, कैमिस्ट्री और बयोलॉजी में 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। 
2. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 3 जनवरी रखी गई है। इससे पहले ही आप अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। 
3. फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए 29 जनवरी से 17 फरवरी तक कोड जनरेट किया जाएगा।
4. इस कोर्स में दाखिले के लिए 25 मई को एग्जाम होने हैं। 

आपको बता दें एग्जाम दो शिफ्ट्स में होंगे।  AIIMS MBBS entrance 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित होगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आवेदक 15 मई 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे। 

Web Title: aiims mbbs exam registration 2019 starts today apply on aiimsexams.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIIMSएम्स