UPJEE Polytechnic 2020: छात्र यूपीजेईई परीक्षा के लिए आठ जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 28, 2020 01:12 PM2020-05-28T13:12:24+5:302020-05-28T13:12:24+5:30

UPJEE 2020: विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर इसके लिए एक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

adsfh;lafdh;ldfsah;lh;ls | UPJEE Polytechnic 2020: छात्र यूपीजेईई परीक्षा के लिए आठ जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड 

यूपीजेईई परीक्षा के लिए आठ जुलाई से उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsUPJEE-2020 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। छात्र आठ जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने UPJEE 2020 परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया था। UPJEE-2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी। UPJEE-2020 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। छात्र आठ जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें इससे पहले 5 और 6 जुलाई को जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा करवाने की घोषणा की गई थी। 

विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर इसके लिए एक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

JEECUP परीक्षा विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाती है और इसके लिए अलग-अलग परीक्षा की तिथियां जारी की हैं। उदाहरण के लिए, ग्रुप ए और ग्रुप ई की परीक्षा 19 जुलाई 2020 को सुबह और दोपहर के सत्र के लिए निर्धारित की गई है।

JEECUP 2020 Exam: परीक्षा की तारीखें

Group A- 19 जुलाई 2020, (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)।

Group E- 19 जुलाई 2020, (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)।

Group B, C, D, E, F, G, H, I- 25 जुलाई 2020, (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)।

Group K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8- 25 जुलाई 2020, (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)।

JEECUP 2020 Exam: छात्र 25 मई 2020 तक एप्लीकेशन कर सकते थे करेक्ट

JEECUP 2020  परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई 2020 तक स्वीकार किए गए। इसके बाद 21 मई से 25 मई तक आवेदन में सुधार करने का मौका दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में परिवर्तन करने की अनुमति दी गई। बता दें, UPJEE परीक्षा में हर ग्रुप के अभ्यर्थियों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

English summary :
The Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council (JEECUP) changed the dates for the UPJEE 2020 exam. UPJEE-2020 test 19 and July 25 will be held for various groups. The date of issuing the admit card for the UPJEE-2020 Polytechnic Entrance Examination has been announced. Students can download the admit card from July 8.


Web Title: adsfh;lafdh;ldfsah;lh;ls

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे