बिहारः दबिश के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर, घर की कुर्की शुरू

By अनिल शर्मा | Published: March 18, 2023 10:55 AM2023-03-18T10:55:33+5:302023-03-18T12:11:53+5:30

बिहार पुलिस ने कहा, आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण। 

Youtuber Manish Kashyap surrendered at Jagdishpur police station in Bettiah due to raids by Bihar Police | बिहारः दबिश के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर, घर की कुर्की शुरू

बिहारः दबिश के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर, घर की कुर्की शुरू

Highlightsमनीष कश्यप ने जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के निवासियों के भ्रामक और उन्मादपूर्ण वीडियो प्रसारित करने का आरोप है।

जगदीशपुरः तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के निवासियों के भ्रामक और उन्मादपूर्ण वीडियो प्रसारित करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। घर की कुर्की शुरू होने बाद मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। कश्यप द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस स्टेशन के बाहर उसके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा जारी एक बयान में कहा- "दक्षिणी राज्य में मजदूरों के मुद्दे पर फर्जी समाचार मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस द्वारा वांछित कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।" 

ईओयू ने कश्यप और अन्य के खिलाफ "सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में प्रवासियों के मारे जाने और पिटाई के फर्जी वीडियो फैलाने में शामिल होने" के आरोप में तीन मामले दर्ज किए हैं। 

बिहार पुलिस ने भी एक ट्वीट में लिखा- तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण। 

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में कश्यप के घर की कुर्की की जा रही है। हाईकोर्ट द्वारा जमानत खारिज होने के बाद मनीष कश्यप फरार चल रहा था। कश्यप पर सिर्फ बेतिया में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, 5 केसों में वो चार्जशीटेड है। बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के लाखों रुपए जब्त कर लिए हैं। वहीं घर के सारे समान की कुर्की की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मनीष कश्यप को सरेंडर करना पड़ा। 

 ईओयू द्वारा गठित छह टीमों के साथ पटना और चंपारण पुलिस कल (शुक्रवार) से लगातार उसके विभिन्न ठिकानों और ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। उसने गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई की आशंका से शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।

इससे पहले बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। सभी बैंक- एसबीआइ बैंक के खाते में तीन लाख 37 हजार 496 रुपये, आइडीएफसी बैंक के खाते में 51, 069 रुपये और एचडीएफसी बैंक के खाते में तीन लाख 37 हजार 463 रुपये जमा थे। वहीं साथ ही सच तक फाउंडेशन के एचडीएफसी बैंक के खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये थे। ऐसे में बिहार पुलिस ने कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये फ्रीज कर दिए।

Web Title: Youtuber Manish Kashyap surrendered at Jagdishpur police station in Bettiah due to raids by Bihar Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे