world news:  चीन में पटरी से उतरी ट्रेन, एक यात्री की मौत, 20 अन्य घायल

By भाषा | Published: March 30, 2020 04:25 PM2020-03-30T16:25:34+5:302020-03-30T16:25:34+5:30

यह हादसा चेनझाउ सिटी के योंगझिंग काउंटी में पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ। सरकारी दैनिकदपीपुल्स डेली ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये।

world Train derailed China one passenger killed 20 others injured | world news:  चीन में पटरी से उतरी ट्रेन, एक यात्री की मौत, 20 अन्य घायल

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार घायल यात्रियों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Highlightsप्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा भूस्खलन के चलते हुआ। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। ट्रेन चालक ने भूस्खलन का पता चलने के बाद आपात ब्रेक लगाया, फिर भी गाड़ी मलबे से जा टकरायी।

बीजिंगः चीन के मध्य हिस्से में भूस्खलन से गिरे मलबे के कारण सोमवार को एक ट्रेन उससे टकराकर पटरी से उतर गयी, जिससे एक यात्री की मौत हो गयी एवं 20 अन्य घायल हो गये।

यह हादसा चेनझाउ सिटी के योंगझिंग काउंटी में पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ। सरकारी दैनिकदपीपुल्स डेली ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा भूस्खलन के चलते हुआ। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। ट्रेन चालक ने भूस्खलन का पता चलने के बाद आपात ब्रेक लगाया, फिर भी गाड़ी मलबे से जा टकरायी। फलस्वरूप आग लग गयी और पांच डिब्बे पटरी से उतर गये।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार घायल यात्रियों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: world Train derailed China one passenger killed 20 others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे