महिला ने नरबलि के लिए किया नवजात को अगवा, बच्चे के बदले मृत पिता को चाहती थी जिंदा करना, पहुंची सलाखों के पीछे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 12, 2022 03:59 PM2022-11-12T15:59:24+5:302022-11-12T16:05:47+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में एक 25 साल की महिला ने एक नवजात को महज इसलिए अगवा किया क्योंकि वो उसकी बलि देकर अपने मृत पिता को जिंदा करना चाहती थी।

Woman kidnapped newborn for human sacrifice in Delhi, wanted to bring dead father alive instead of child, reached behind bars | महिला ने नरबलि के लिए किया नवजात को अगवा, बच्चे के बदले मृत पिता को चाहती थी जिंदा करना, पहुंची सलाखों के पीछे

फाइल फोटो

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली में महिला ने नरबलि के लिए अगवा किया 2 महीने के बच्चे को महिला नवजात बच्चे की बलि देकर अपने मृत पिता को जिंदा करने की गंदी फिराक में थी लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब हो पाती, उससे पहले पुलिस ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि राजधानी दिल्ली में नरबलि के लिए किसी नवजात को अगवा किया जा सकता है। जी हां लेकिन यह बात पूरी तरह से सत्य है कि दिल्ली में एक महिला ने एक नवजात को महज इसलिए अगवा किया क्योंकि वो उसकी बलि देकर अपने मृत पिता को जिंदा करना चाहती थी।

लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस को महिला के भयावह अमानवीय करतूत की जानकारी हो गई और उससे पहले की वो अपने मकसद में कामयाब हो पाती। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और नवजात को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक हैरान और शर्मसार करने वाला यह वाकया दिल्ली के गढ़ी इलाके का है। जहां से 25 साल की आरोपी महिला श्वेता ने भूत-प्रेत और नरबलि पर भरोसा करते हुए अपने मृत पिता को जिंद करने के लिए एक 2 महीने के नवजात को अगवा कर लिया।

अपने घिनौने मकसद को कामयाब बनाने के लिए श्वेता ने बीते गुरुवार को गढ़ी इलाके से एक दो महीने के बच्चे को अगवा किया। बच्चे के अगवा होने के बाद उसकी मां थाने पहुंची और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट दर्ज कराते समय बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि वो अपनमे बेटे को अगवा करने वाली महिला को पहचानती है। उसके बताया कि अपहरण करने वाली महिला से उसकी मुलाकात सफदरजंग अस्पताल में हुई थी। महिला खुद को एक एनजीओ का मेंबर बताते हुए नवजात शिशु की जांच और विकास की जांच के बहाने उससे संपर्क में थी।

बच्चे की मां के अनुसार वो अक्सर उसके घर पर बच्चे को देखने के लिए आती-जाती थी। इस कारण परिवार के सभी लोग उसे जानते थे। गुरुवार के दिन भी वो हमारे घर बेटे को देखने के बहाने पहुंची और उसी दरम्यान उसने मेरे बेटे को अगवा कर लिया।

पुलिस ने महिला की पूरी बात सुनने के बाद श्वेता के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी श्वेता की पहचान की और फिर मुखबिर की सहायता से उसके घर का पता मालूम करके उसके घर पर धावा बोला और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ में श्वेता ने कबूल किया कि वो बच्चे का नरबलि देकर अपने मृत पिता को जिंदा करना चाहती थी। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्वेता की गिरफ्तारी के बाद अब वो ये पता लगाने में जुटी हुई है कि उसके मन में नरबलि जैसे अंधविश्वास भरी बातें किस तांत्रिक ने भरी। पुलिस श्वेता के जरिये उस तांत्रित तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि श्वेता को इस तरह का पाठ पढ़ाने वाला तांत्रिक भी जल्द ही जेल के भीतर होगा।

Web Title: Woman kidnapped newborn for human sacrifice in Delhi, wanted to bring dead father alive instead of child, reached behind bars

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे