दिल्ली : बच्चे को अगवा कर खाने के शक में भीड़ ने अफ्रीकियों को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 24, 2018 10:46 AM2018-11-24T10:46:11+5:302018-11-24T10:46:11+5:30

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में बच्चों को अगवा करके उन्हें खाने की अफवाह के चलते गुस्साई भीड़ के निशाने पर 6 अफ्रीकी मूल के लोग आए।

whatsapp surrounds houses of 6 africans over cannibal rumours delhi polic intervene in delhi | दिल्ली : बच्चे को अगवा कर खाने के शक में भीड़ ने अफ्रीकियों को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी

फाइल फोटो

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में बच्चों को अगवा करके उन्हें खाने की अफवाह के चलते गुस्साई भीड़ के निशाने पर 6 अफ्रीकी मूल के लोग आए। लेकिन समय रहते पुलिस ने इन लोगों को बचा लिया है। पुलिस का कहना है कि दो महिलाओं को ककरौला में करीब 200 लोगों की भीड़ ने इसके चलते घेरा था।

 इसके बाद उनके साथ रह रहे  दो अन्य अफ्रीकियों को भीड़ ने घर में ताला लगाकर बंद कर दिया था। लेकिन जैसे ही उनको घटना की जानकारी मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी को बचा लिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है कि जब  अफवाह के चलते अफ्रीकी मूल के लोगों को शिकार बनाया गया हो।

 दरअसल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि किसका बच्चा किडनैप हुआ है तो चंद मिनटों में भीड़ तितर बितर हो गई। माना जा रहा है कि पहले ऐसी अफवाहें मौखिक तौर पर फैली और बाद में द्वारका और उसके आसपास के इलाकों में वॉट्सऐप ग्रुप पर फैलने लगी है। दरअसल एक  वॉट्सऐप के जरिए अफवाह फैली की बच्चा चोरी होकर खाया गया है। 

जिसके बाद  यहां रहने वाले लोगों नें शक के आधार पर इन लोगों पर हमला किया।डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक अफ्रीकनों को सुरक्षा दी जा रही है। जिन एरिया में अफ्रीकन रह रहे हैं उनसे संपर्क किया जा रहा है। विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप, आरडब्ल्यूए से अपील की जा रही है कि अफवाहों को फैलाया न जाए। वहीं, पुलिस इस जांच में जुट गई है कि आखिर किस ग्रुप से और किसके द्वारा इस तरह के अफवाह को हवा दी जा रही है।

Web Title: whatsapp surrounds houses of 6 africans over cannibal rumours delhi polic intervene in delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे