पश्चिम बंगाल: छापेमारी के दौरान ज्योतिषी के घर से निकले वन्यजीवों के अवशेष- 5 मानव की खोपड़ियां, मामले में 3 लोग हुए गिरफ्तार
By आजाद खान | Published: March 9, 2023 05:04 PM2023-03-09T17:04:44+5:302023-03-09T17:16:08+5:30
इस पर जानकारी देते हुए अधिकारी ने यही भी कहा है कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद छापेमारी की टीम पास में स्थित एक अन्य घर में गई और वहां से पांच मानव खोपड़ी, अफीम के पैकेट और तंत्र-मंत्र (वूडू) में इस्तेमाल होने वाली एक गुड़िया जब्त की है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल वन विभाग ने कोलकाता के दमदम इलाके में छापा मारकर एक ज्योतिषी के घर से कई जंगली जानवरों के शरीर के हिस्से और मानव खोपड़ी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से ज्योतिषी के घर रेड मारकर ये वन्यजीवों के अवशेषों को बरामद किए है।
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इन आरोपियों का किसी अंतरराज्यीय गिरोह से ताल्लुक है कि नहीं है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि उत्तरी कोलकाता के दमदम इलाके के नागेर बाजार से वन विभाग को वन्यजीवों के अवशेष मिले है। ये अवशेष एक ज्योतिषी के घर से मिले है जहां से डीएफओ और स्थानीय पुलिस थाने की संयुक्त छापेमारी से हिरण की खाल, हिरण की खोपड़ी, हाथी दांत, गैंडे के सींग और पंजे मिले है।
स्थानियों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ज्योतिषी का नाम सौरभ चौधरी है और वह कथित तौर पर दक्षिण दमदम नगर पालिका का एक कर्मचारी है। इस मामले में डीएफओ और स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घर का मालिक सौरभ का कोई पता नहीं चल पाया है और पुलिस उसकी तलाश में लग गई है।
पत्नी द्वारा मिली जानकारी पर हुआ है रेड
बताया जा रहा है कि कथित तौर पर पुलिस थाने द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सौरभ की पत्नी ने वन विभाग को संपर्क किया था और उसके घर में हो रही गतिविधियों की जानकारी दी थी। ऐसे में मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले के मंडल वन अधिकारी राजू सरकार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नागेर बाजार में दो घरों में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने यही भी कहा है कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद टीम पास में स्थित एक अन्य घर में गई और वहां से पांच मानव खोपड़ी, अफीम के पैकेट और तंत्र-मंत्र (वूडू) में इस्तेमाल होने वाली एक गुड़िया जब्त की है।
वन मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक ने बुधवार को कहा, “पश्चिम बंगाल में अवैध शिकार खत्म हो चुका है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह की करतूत प्रतीत होती है, जिसके सदस्य पश्चिम बंगाल में काम कर रहे हैं। हम उनकी तलाश में जुटे हैं।”
भाषा इनपुट के साथ