ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को 2 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया अस्पताल

By रुस्तम राणा | Published: July 23, 2022 06:59 PM2022-07-23T18:59:01+5:302022-07-23T19:46:52+5:30

इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता में ईडी की हिरासत में ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा।

West Bengal Partha Chatterjee sent to two days of ED Custody | ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को 2 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया अस्पताल

ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को 2 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया अस्पताल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट द्वारा 2 दिन की प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा गया है। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता में ईडी की हिरासत में ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। ईडी ने कल उनके आवास से करीब 20 करोड़ रुपये की बड़ी नकदी बरामद की।

ममता सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर के गिरफ्तार होने के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। 'टीएमसी' का मतलब 'भ्रष्टाचार का पहाड़' है। उनकी पार्टी और उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पूरी छूट है।

वहीं पश्चिम बंगाल मंत्री फिरहाद हकीमी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के हालात में ऐसा लग रहा है कि ईडी को बीजेपी चला रही है। उन्होंने कहा कि अगर सुवेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि ईडी के कोई बयान देने से पहले ही भविष्य में बहुत कुछ मिलने वाला है। इसका मतलब है कि ईडी राजनीतिक रूप से भाजपा से प्रभावित है।

Web Title: West Bengal Partha Chatterjee sent to two days of ED Custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे