घरेलू हिंसा मामले में मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, 15 दिनों के भीतर करना होगा सरेंडर 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 2, 2019 07:12 PM2019-09-02T19:12:13+5:302019-09-02T19:12:13+5:30

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद साल 2018 में भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद शुरू हुआ था। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध सहित घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami in connection with domestic violence case | घरेलू हिंसा मामले में मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, 15 दिनों के भीतर करना होगा सरेंडर 

File Photo

Highlights पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं।कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। साथ ही साथ कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है।

बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद साल 2018 में भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद शुरू हुआ था। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध सहित घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। साथ ही हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने सबंधी गंभीर आरोप लगाये थे।


दोनों के बीच मार्च-2018 में उस समय विवाद शुरू हुआ जब हसीन जहां ने शमी के कुछ कथित निजी चैट सोशल मीडिया पर डाल दिये थे। इसके बाद तमाम विवादों के बीच हसीन ने हर महीने गुजारे-भत्ते के लिए शमी से 10 लाख रुपये प्रति महीने मांगे थे। 

मोहम्मद शमी और हसीन ने 2014 में प्रेम विवाह किया था। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी। तब हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर का काम कर रही थीं। 

उसी दौरान उनकी शमी से मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और करीब दो साल के डेट के बाद 2014 में शादी कर ली। शादी के बाद हसीन ने अपना काम छोड़ दिया। दोनों की ढाई साल की बेटी भी है।

इधर, मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें उन्होंने पूर्व गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। शमी सबसे तेजी से 150 विकेट तक पहुंचने के वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। शमी से आगे कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही हैं।

Web Title: West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami in connection with domestic violence case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे