मेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 19:16 IST2025-06-16T19:16:17+5:302025-06-16T19:16:17+5:30

सूत्रों के अनुसार, राजा (29) पर कई बार चाकू से हमला किया गया। हमले के दौरान पीड़ित ने खुद को बचाने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास चाकू लेकर आया था। मेघालय में घटनास्थल से हथियार बरामद किया गया।

Weapon used in the murder of Raja Raghuvanshi in Meghalaya honeymoon murder case recovered | मेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद

मेघालय हनीमून हत्याकांड में राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद

नई दिल्ली: पिछले महीने मेघालय में अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मना रहे इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू घटनास्थल से बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, राजा (29) पर कई बार चाकू से हमला किया गया। हमले के दौरान पीड़ित ने खुद को बचाने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास चाकू लेकर आया था। मेघालय में घटनास्थल से हथियार बरामद किया गया।

सोनम (25) पर मेघालय में हनीमून के दौरान अपने प्रेमी राज कुशवाह (20) और तीन अन्य लोगों की मदद से राजा की हत्या करवाने का आरोप है। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अन्य तीन आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरू में भाड़े के हत्यारे होने का संदेह था, लेकिन बाद में पुलिस ने पाया कि वे राज के दोस्त थे। 

सोनम और राज सहित सभी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजा और सोनम ने 11 मई को इंदौर में शादी की और 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) से उनके लापता होने की सूचना मिली। 

राजा का शव 2 जून को बरामद किया गया, जबकि सोनम की तलाश जारी रही। एक हफ्ते बाद, सोनम को अपराध स्थल से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली और राज तथा तीन अन्य आरोपियों को सह-षड्यंत्रकारी बताया।
 

Web Title: Weapon used in the murder of Raja Raghuvanshi in Meghalaya honeymoon murder case recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे