WB: पार्थ चटर्जी के घर में हुई बड़ी चोरी, बदमाशों ने बैग भरकर सामान चुराया और हो गए फरार, लोग समझते रहे ED ने मारा है छापा

By आजाद खान | Published: July 28, 2022 12:19 PM2022-07-28T12:19:19+5:302022-07-28T12:45:56+5:30

हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से चोरों ने कौन-कौन से सामान ले गए है। लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है बड़े-बड़े बैग में मंत्री के घर से सामान चोरी किए गए है।

WB Big theft Partha Chatterjee house miscreants filled bags stole goods fled people kept thinking ED raided | WB: पार्थ चटर्जी के घर में हुई बड़ी चोरी, बदमाशों ने बैग भरकर सामान चुराया और हो गए फरार, लोग समझते रहे ED ने मारा है छापा

WB: पार्थ चटर्जी के घर में हुई बड़ी चोरी, बदमाशों ने बैग भरकर सामान चुराया और हो गए फरार, लोग समझते रहे ED ने मारा है छापा

Highlightsमंत्री पार्थ चटर्जी के 24 परगना वाले घर में चोरी होने की खबर सामने आई है। बदमाशों ने बड़े-बड़े बैग भरकर उनके घर से सामान ले गए है। चोरी के समय वहां कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन उन्हें यह लगा कि यह ईडी द्वारा छापेमारी है।

Partha Chatterjee Latest News: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंत्री के दक्षिण 24 परगना के घर पर चोरी हुई है। इस चोरी में बदमाशों ने बैग भरकर सामान ले गए है। 

जानकारी के मुताबिक, मंत्री के घर पर बदमाशों ने एंट्री ली थी और ताला तोड़कर भारी मात्रा में सामान ले गए। यह घटना बुधवार रात को घटी है जिसे कुछ लोगों ने देखा भी है, लेकिन वह यह समझते रहे की यह ईडी द्वारा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी हुई है। 

आपको बता दें कि ईडी को मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक करीब 50 करोड़ कैश मिल चुका है। यही नहीं इस छापेमारी में 4.30 करोड़ रुपए का गोल्ड भी मिला है। इस सोने की छापेमारे को लेकर यह बताया जा रहा है कि इन गहनों में आधा-आधा किलो के छह कंगन भी शामिल है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना के घर पर कल रात चोरी हुई है। इस चोरी में बदमाशों ने ताला तोड़कर बड़े-बड़े बैग में सामान भर कर ले गए है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त वहां कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन उन्हें लगा कि मंत्री के यहां वाले घर में भी ईडी द्वारा रेड हुई है और ये ईडी के अधिकारी ही है जो सामान बैग में भर कर ले जा रहे है। 

हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन लिया है कि नहीं, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। 

एसएससी घोटाले में अब तक

एसएससी घोटाले में ईडी ने अब तक दो घरों से करीब 50 कोरड़ रुपए बरामद किए है। इसके अलावा ईडी को भारी मात्रा में सोने भी मिले है जिसे लेकर मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी से पूछताछ जारी है। 

उधर, ईडी द्वारा पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने यह खुलासा किया है कि ये जितने भी पैसे है, वह सब पार्थ चटर्जी के है। उसने यह भी बताया कि पार्थ चटर्जी के आदमी उसके यहां आते थे और पैसे रख कर चले जाते थे। अर्पिता ने यह भी कहा कि कभी-कभी पार्थ चटर्जी भी उसके घर आते थे। 

ऐसे में ईडी लगातार शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी है और ऐसा हो सकता है कि आने वाले दिनों में और नेताओं पर शिकंजा कसा जा सकता है। 

Web Title: WB Big theft Partha Chatterjee house miscreants filled bags stole goods fled people kept thinking ED raided

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे