Saif Ali Khan to hospital: 'कितना टाइम लगेगा'?, ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने की कहानी बताई, कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 08:12 PM2025-01-17T20:12:07+5:302025-01-17T20:15:06+5:30

Saif Ali Khan to hospital: सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा।

watch Saif Ali Khan to hospital Kitna time lagega Auto driver Bhajan Singh Rana reveals dropping Saif to Lilavati Hospital along with kid Taimur and young man video | Saif Ali Khan to hospital: 'कितना टाइम लगेगा'?, ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने की कहानी बताई, कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ, देखें वीडियो

file photo

Highlightsगार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं।सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं।बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं।

Saif Ali Khan to hospital: ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि बृहस्पतिवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस व्यक्ति को वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं। ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं।” राणा ने कहा कि सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा। सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं।

 

उन्होंने कहा, “फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया। ” राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे। सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा।”


ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा। राणा ने कहा, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा: कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।”

ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि सात-आठ मिनट में अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उन्होंने उनसे किराया नहीं लिया। राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में लड़के से बात कर रहे थे और ऑटो में एक युवक भी था। राणा संभवत: सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में बात कर रहे थे। 


Web Title: watch Saif Ali Khan to hospital Kitna time lagega Auto driver Bhajan Singh Rana reveals dropping Saif to Lilavati Hospital along with kid Taimur and young man video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे