Pune Shocker: शेवालवाडी चौक के पास 4-5 लोग ने एसयूवी में डाला और..., भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ का अपहरण करने के बाद हत्या?, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2024 10:44 AM2024-12-10T10:44:42+5:302024-12-10T10:45:41+5:30

Pune Shocker: सतीश वाघ (55) को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने तब एक एसयूवी में डाल लिया, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं।

watch Pune Shocker BJP MLA Yogesh Tilekar Uncle Satish Wagh Found Murdered After Daylight Kidnapping During Morning Walk see video 4-5 people put in SUV  | Pune Shocker: शेवालवाडी चौक के पास 4-5 लोग ने एसयूवी में डाला और..., भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ का अपहरण करने के बाद हत्या?, देखें वीडियो

file photo

Highlightsराजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है।

Pune Shocker: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) योगेश तिलेकर के चाचा का सोमवार को पुणे में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तिलेकर के चाचा सतीश वाघ (55) को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने तब एक एसयूवी में डाल लिया, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। पाटिल ने कहा, ‘‘उसके शरीर पर कई चोटें थीं। कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है।’’

इससे पहले दिन में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आयी है और ना ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाघ को खेती में रुचि थी और शेवालवाडी के पास उनका एक होटल भी है।

Web Title: watch Pune Shocker BJP MLA Yogesh Tilekar Uncle Satish Wagh Found Murdered After Daylight Kidnapping During Morning Walk see video 4-5 people put in SUV 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे