Karol Bagh fire: भइया मैं लिफ्ट में हूं, अब सांस फूल रहा, कुछ करो, धीरेंद्र ने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 16:57 IST2025-07-05T16:25:42+5:302025-07-05T16:57:46+5:30
Karol Bagh fire: पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे।

file photo
नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) का शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस ने आशंका जतायी है कि उसकी मौत दम घुटने से हुई। दूसरे व्यक्ति का झुलसा हुआ शव इमारत में आग बुझाने के दौरान मिला। शव की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे। पहला संदेश था, ‘भइया’, इसके बाद, ‘मैं लिफ्ट में हूं।... करोल बाग मेगा मार्ट।’’
इसी समय भेजा गया उसका अंतिम संदेश था, ‘‘अब सांस फूल रही। कुछ करो।’’ इसके बाद कोई संदेश नहीं आया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है।
आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’’ अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भवन में पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं होने के कारण आग बुझाने की कार्रवाई लंबी चली।
हालांकि आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।