Karol Bagh fire: भइया मैं लिफ्ट में हूं, अब सांस फूल रहा, कुछ करो, धीरेंद्र ने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 16:57 IST2025-07-05T16:25:42+5:302025-07-05T16:57:46+5:30

Karol Bagh fire: पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे।

watch Karol Bagh fire bhaiya main lift mai hu ab sansh fool raha kush karo Dhirendra continuously sent messages his elder brother see video | Karol Bagh fire: भइया मैं लिफ्ट में हूं, अब सांस फूल रहा, कुछ करो, धीरेंद्र ने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे...

file photo

Highlightsसंयुक्त टीम ने लिफ्ट के अंदर से शव बरामद किया।इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।कुछ करो। इसके बाद कोई संदेश नहीं आया।

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) का शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस ने आशंका जतायी है कि उसकी मौत दम घुटने से हुई। दूसरे व्यक्ति का झुलसा हुआ शव इमारत में आग बुझाने के दौरान मिला। शव की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे। पहला संदेश था, ‘भइया’, इसके बाद, ‘मैं लिफ्ट में हूं।... करोल बाग मेगा मार्ट।’’

 

इसी समय भेजा गया उसका अंतिम संदेश था, ‘‘अब सांस फूल रही। कुछ करो।’’ इसके बाद कोई संदेश नहीं आया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है।

आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’’ अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भवन में पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं होने के कारण आग बुझाने की कार्रवाई लंबी चली।

हालांकि आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Web Title: watch Karol Bagh fire bhaiya main lift mai hu ab sansh fool raha kush karo Dhirendra continuously sent messages his elder brother see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे