पुलिस का दावा- टीडीपी के दो नेताओं की हत्या के मामले में मिले अहम सुराग, महिला ने की मर्डर की प्लानिंग

By भाषा | Published: September 24, 2018 08:42 PM2018-09-24T20:42:04+5:302018-09-24T20:42:04+5:30

अपराधियों का पता लगाने के लिए सीमा क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश और ओडिशा पुलिस के एक संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है।

visakhapatnam police says women plan a murder on tdp 2 leader shot dead | पुलिस का दावा- टीडीपी के दो नेताओं की हत्या के मामले में मिले अहम सुराग, महिला ने की मर्डर की प्लानिंग

पुलिस का दावा- टीडीपी के दो नेताओं की हत्या के मामले में मिले अहम सुराग, महिला ने की मर्डर की प्लानिंग

विशाखापत्तनम, 24 सितम्बर: आंध्र प्रदेश में तेदेपा के दो नेताओं की भाकपा (माओवादी) द्वारा हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने अहम सुराग मिलने का सोमवार को दावा किया। अपराधियों का पता लगाने के लिए सीमा क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश और ओडिशा पुलिस के एक संयुक्त तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों का नेतृत्व आंध्र-ओडिशा सीमा समिति की एक महिला सदस्य अरुणा ने किया था।

उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास प्रारंभिक सूचना हैं कि तेदेपा नेताओं पर हमला अरुणा के नेतृत्व में किया गया था। उसने (अरुणा) हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी।’’ उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि माओवादी एओबी समिति के सचिव रामाकृष्णा और उसके सहयोगियों ने इस हत्याकांड की साजिश रची।

पूर्व विधायक की हई गोली मारकर हत्या

अराकू क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) ने रविवार को मौजूदा विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बीच तेदेपा के दोनों नेताओं का अंतिम संस्कार विशाखापत्तनम एजेंसी (आदिवासी बहुल इलाके) में सोमवार को हुआ। सर्वेश्वर राव (45) का अंतिम संस्कार पाडेरु में किया गया और सिवेरी सोमा (52) को अराकू में ईसाई परम्परा के अनुसार दफनाया गया।

तेदेपा नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री (गृह) एन चीना रजप्पा ने अराकू जाकर दिवंगत तेदेपा नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसी में स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) ए बी वेंकटेश्वर राव और एडीजी (कानून-व्यवस्था) हरीश कुमार गुप्ता ने इस क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि रविवार को हुई हिंसक घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है।

आदिवासी संघों ने किया बंद का आह्वान

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशाखापत्तनम रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीकांत कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए अराकू में मौजूद है। विधायक और पूर्व विधायक की हत्याओं के खिलाफ आदिवासी संघों ने दो दिन के बंद का आह्वान किया है। इस बीच विशाखापत्तनम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने कहा कि एजेंसी और आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है।

Web Title: visakhapatnam police says women plan a murder on tdp 2 leader shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे