Video: भीड़भाड़ वाले सड़क पर पुलिस वाले पर हुआ जोरदार हमला, विशाल धारदार हथियार से किया गया वार, केरल पुलिस-IPS अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो

By आजाद खान | Published: June 20, 2022 10:09 AM2022-06-20T10:09:19+5:302022-06-20T10:16:53+5:30

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी स्वाति लकड़ा ने भी शेयर करते हुए लिखा है, "यह एक असली हीरो जैसा दिखता है। केरल के इस सब इंस्पेक्टर को बधाई।”

viral video shows how kerala police inspector arun kumar attack with in busy road shared ips officer Swati Lakra | Video: भीड़भाड़ वाले सड़क पर पुलिस वाले पर हुआ जोरदार हमला, विशाल धारदार हथियार से किया गया वार, केरल पुलिस-IPS अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो

Video: भीड़भाड़ वाले सड़क पर पुलिस वाले पर हुआ जोरदार हमला, विशाल धारदार हथियार से किया गया वार, केरल पुलिस-IPS अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो

Highlightsकेरल पुलिस पर एक शख्स ने विशाल हथियार से हमला किया है। इस हमले का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें हमलावर को पुलिस वाला काबू करते दिखा है।वीडियो को केरल पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स पुलिस वाले पर धारदार हथियार से वार करने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे वह शख्स पुलिस वाले पर वार करने की कोशिश कर रहा है और ऐसे में सिपाही अपनी बचाव भी कैसे कर रहा है। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस वाले ने सही समय पर एक्शन नहीं लिया होता और आस-पास के लोग अगर मदद न की होती तो वह शख्स पुलिस वाले की जान ले लेता। इस वीडियो को एक आईपीएस अफसर ने भी ट्वीट किया है। 

क्या है पूरा मामला 

एनडीटीवी के एक खबर के अनुसार, यह मामला केरल में कायमकुलम के पास पारा जंक्शन का है जहां पर पुलिस वाले पर यह हमला हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि जैसे ही पुलिस की गाड़ी  पहले से खड़े एक शख्स के पास रूकती है, वह शख्स अपनी गाड़ी से धारदार विशाल हथियार निकाल लेता है और पुलिस अधिकारी पर वार करने लगता है।

ऐसे में पुलिस वाला अपनी बचाव करते हुए हमलावर को नीचे गिरा देता है और उस पर काबू पाता है। इसमें वहां मौजूद लोगों ने भी पुलिस वाले का साथ दिया था। इस घटना के बाद पुलिस वाला घायल भी हुआ है और उसे सात टांके भी लगे है। 

पुलिस वाले की अब हो रही है तारीफ

इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी स्वाति लकड़ा ने भी शेयर किया है और लिखा है, "यह एक असली हीरो जैसा दिखता है। केरल के इस सब इंस्पेक्टर को बधाई।” आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पुलिस वाले की साहस की तारीफ कर रहे है और इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे है। 

इस घटना में बहादूरी देखाने वाले पुलिस वाले की जानकारी देते हुए केरल पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस अधिकारी का नाम सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार है और यह अलाप्पुझा नूरनाड पुलिस स्टेशन का प्रभारी है। 
 

Web Title: viral video shows how kerala police inspector arun kumar attack with in busy road shared ips officer Swati Lakra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे