कानपुर एनकाउंंटर: यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, विकास दुबे का एक साथी ढेर, दूसरा गिरफ्तार

By निखिल वर्मा | Published: July 8, 2020 10:17 AM2020-07-08T10:17:08+5:302020-07-08T10:17:08+5:30

दो-तीन जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर डिप्टी एसपी, तीन दारोगा और चार कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी थी।​​​​​​​

Vikas Dubey's aide Shyamu Bajpai has been arrested by Chaubeypur police following an encounter | कानपुर एनकाउंंटर: यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, विकास दुबे का एक साथी ढेर, दूसरा गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल विकास दुबे का सहयोगी श्यामू बाजपेई (एएनआई फोटो)

Highlightsविकास दुबे का करीबी साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में मारा गयाअमर दुबे और श्यामू वाजपेयी दोनों पर 25-25 हजार रुपये इनाम था.

बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे और उसके गिरोह के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधवार को यूपी के कानपुर चौबेपुर इलाके में दुबे के एक साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। चौबेपुर के थानाध्यक्ष केएम राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विकास दुबे का साथी श्याम बाजपेई चौबेपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है। बाजपेई गत दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि को गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गए पुलिस दल पर हमले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित था। इस मामले में पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।

 

विकास का साथी अमर दुबे एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक साथी बुधवार की सुबह हमीरपुर जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने कहा है कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की अनेक टीमें लगी हुई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हैं और हमारे दल कार्यरत हैं।’’

Web Title: Vikas Dubey's aide Shyamu Bajpai has been arrested by Chaubeypur police following an encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे