दिल्ली: मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास लड़की को पिटते हुए गाड़ी में जबरन बैठाने का वीडियो आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
By आजाद खान | Published: March 19, 2023 11:21 AM2023-03-19T11:21:49+5:302023-03-19T12:50:50+5:30
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह युवक महिला को इस तरीके से क्यों घसीटते हुए कार में बैठा रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि उन लोगों ने गाड़ी और ड्राइवर की पहचान कर ली है।

फोटो सोर्स: Twitter @iAtulKrishan
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक द्वारा एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाते और उसे मारते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक युवक एक लड़की को बीच रास्ते से पकड़कर उसे जबरन खींचते हुए गाड़ी की ओर ले जाता है और उसे फिर उसे कार में घुसा देता है।
हालांकि वीडियो में दिखाी देने वाला युवक और लड़की कौन, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इसे लेकर दावा है कि यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास घटी है। ऐसे में पुलिस के तरफ से घटना को लेकर शुरुआती जानकारी दी गई है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि बीच सड़क पर एक कार खड़ी है और उसमें एक युवक द्वारा एक लड़की को बैठाया जा रहा है। वीडियो में देखा गया है कि युवक लड़की को पकडे़ हुए है और उसे गाड़ी में धक्का देकर बैठा रहा है। हालांकि इस घटना को एक दूसरे शख्स द्वारा चलती गाड़ी से अपने कैमरे में कैद किया गया है।
Viral video of Girl being kidnapped from Mangolpuri.
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) March 19, 2023
If it was for making reels strict action should be taken
Sharing thread of Investigation: pic.twitter.com/C54bDjZ1dN
ऐसे में इस छोटे क्लिप को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इसे लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है। हालांकि मामले में पुलिस ने शुरुआती जानकारी दी है और कहा है कि उन लोगों ने वीडियो में दिखने वाली गाड़ी और इसके ड्राइवर की पहचान कर ली है।
मामले में पुलिस ने क्या कहा है
मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है वह गुरुग्राम के रतन विहार की है। ऐसे में पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है ताकि कोई जानकारी मिल सके। मामले में पुलिस ने आगे कहा है कि शुरुआती जानकारी के आधार पर यह पता चला है कि दो लड़के और एक लड़की ने रोहिणी से उबर के माध्यम से विकासपुरी के लिए एक राइड बुक की थी। ऐसे में रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी और फिर लड़की कैब छोड़ना चाहती थी।
ऐसे में पुलिस ने आगे कहा है कि वीडियो में यह दिख रहा है कि लड़का लड़की को धकेलते हुए कार में बैठा रहा है। वे इसकी जांच कर रहे है और जैसे ही आगे इसमें कोई जानकारी आते है, उसे शेयर किया जाएगा।